मनाली हत्याकांडः गर्लफ्रेंड का शव गर्म पानी से नहलाया, चार्जर से घोंटा था गला
मनाली. हिमाचल प्रदेश के मनाली शहर में हुए शीतल हत्याकांड (Manali Sheetal Murder Case) में लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. आरोपी ब्वॉयफ्रेंड को पुलिस रिमांड के बाद अब न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. वहीं, मनाली पुलिस (Manali Police) की जांच में अब इस हत्याकांड की परतें खुल रही हैं. शीतल अब आरोपी के साथ ही रहना चाहती थी और इसी के चलते दोनों में विवाद हुआ और फिर शीतल की हत्या कर दी गई.
जानकारी के अनुसार, रिमांड खत्म होने के बाद आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी ने शीतल की हत्या करने के बाद शव को 12 घंटे तक होटल रूम में रखा. इस दौरान उसकी बॉडी अकड़ गई थी और जब बैग में शव फिट नहीं हुआ तो उसने शव को गर्म पानी से नहलाया और फिर बैग में पैक किया. शीतल और आरोपी की दोस्ती तीन साल पहले सोशल मीडिया के जरिये हुई थी. मनाली घूमने से पहले वह कई बार मिल चुके थे. शीतल आरोपी पर शादी का दवाब बना रही थी. जबकि आरोपी पहले से ही शादीशुदा है. हालांकि, वह अपनी पत्नी से अलग रहता था.
शीतल 3 मई को अपने घर से निकली थी. इसके बाद वे दोनों, उज्जैन, मथुरा और सीकर के खाटू श्याम मंदिर में घुमे थे. इसके बाद दोनों मनाली पहुंचे. मनाली आने के बाद शीतल घर नहीं लौटना चाहती थी. जबकि आरोपी चाहता था कि वह घर लौट जाए. इसी की वजह से दोनों में झगड़ा हुआ और फिर विनोद ने शीतल का कत्ल कर दिया. शीतल के पिता भोपाल में ऑटो चलाते थे.