26 November, 2024 (Tuesday)

बिना एलिमिनेटर खेले बाहर हो सकती है RCB, टूट ना जाए विराट कोहली का सपना

नई दिल्ली. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने इतिहास रचते हुए इस बार के प्लेऑफ में जगह बनाई है. लगातार छह मैच हारने के बाद इसने ही मुकाबले में जीत दर्ज करके आईपीएल में आगे बढ़ने वाली आरसीबी पहली टीम बन गई है. विराट कोहली के पहली बार ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा हो सकता है लेकिन आईपीएल का नियम इसमें आड़े आता नजर आ रहा है. राजस्थान की टीम को इस नियम का फायदा मिलने वाला है अगर परिस्थिति इसके इस्तेमाल की पैदा हुई तो.

इस वक्त इंडियन प्रीमियर लीग में जिस एक टीम की सबसे ज्यादा बात की जा रही है वो विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर है. टीम ने जिस तरह से लगातार 6 मुकाबला गंवाने के बाद वापसी की है वो अब तक टूर्नामेंट के इतिहास में नहीं हुआ. चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी लीग मैच में मात देकर इस टीम ने प्लेऑफ का टिकट पक्का किया. बेहतर नेट रन रेट के आधार पर चेन्नई को पीछे छोड़ते हुए आरसीबी आगे बढ़ने में कामयाब हुई.

क्या बिना खेले बाहर हो जाएगी आरसीबी
इस सीजन अब तक लीग मैच में बारिश की वजह से कई मुकाबले रद्द हो चुके हैं. गुजरात टाइटंस की टीम को इससे सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. उसके प्लेऑफ की आधी अधुरी उम्मीद बारिश ने पूरी तरह खत्म कर दी. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान और बैंगलोर के बीच मुकाबला खेला जाना है. इस मैच में अगर बारिश आई तो फिर आरसीबी की टीम बिना एलिमिनेटर खेले ही बाहर हो सकती है.

क्या है आईपीएल का नियम
दरअसल, आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने क्वालीफायर और एलिमिनेटर मुकाबले के लिए रिजर्व डे नहीं रखा है. ऐसे में अगर मुकाबले को बारिश ने खराब किया तो इसका नुकसान आरसीबी को होगा. मैच में बारिश की खलल पड़ी तो मैच ओफिशियल कम से कम 5-5 ओवर का मैच जरूर कराने की कोशिश करेंगे. अगर ऐसा संभव नहीं हुई तो सुपर ओवर से फैसला किया जा सकता है. मुकाबले में अगर 1 भी बॉल नहीं डाली जा सकी तो अंक तालिका में जो टीम बेहतर स्थिति में होगी वो आगे बढ़ जाएगी.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *