22 November, 2024 (Friday)

KKR को फाइनल में पहुंचाने वाले 5 हीरो, स्टार्क ने वसूल कराई कीमत

नई दिल्ली. कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल के पहले क्वालिफायर में सनराइजर्स हैदराबाद को धूल चटा दी. मैच के पहले ओवर से आखिरी रन तक केकेआर का दबदबा रहा. 33.1 ओवर तक चले मुकाबले में कहीं भी ऐसा नहीं लगा कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जीत भी सकती है. जब ऐसी एकतरफा जीत हो तो हर खिलाड़ी का योगदान तो रहा ही होगा. फिर भी यदि हमें जीत के 5 हीरो चुनने हों तो वे ये खिलाड़ी होंगे.

1. मिचेल स्टार्क का कहर
केकेआर के मिचेल स्टार्क आईपीएल क्वालिफायर-1 के सबसे दमदार खिलाड़ी साबित हुए. आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी ने अपने पहले ही ओवर में एसआरएच के ओपनर ट्रेविस हेड को चलता किया. इसके बाद उन्होंने अपने तीसरे और पारी के पांचवें ओवर में नीतीश रेड्डी और शाहबाज अहमद को भी आउट किया. स्टार्क को इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

2. वरुण चक्रवर्ती की मिस्ट्री
मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती कोलकाता की जीत के दूसरे हीरो रहे. उन्होंने 4 ओवर के अपने स्पेल में सिर्फ 26 रन देकर दो विकेट झटके. वरुण ने एसआरएच के खतरनाक बैटर हेनरिक क्लासेन और भुवनेश्वर के विकेट लिए. क्लासेन ने आउट होने से पहले 21 गेंद पर 32 रन की पारी खेली.

3. सुनील का ऑलराउंड खेल
ऑलराउंडर सुनील नरेन ने एक बार फिर गेंद और बैट दोनों से ही बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने 4 ओवर के स्पेल में 40 रन देकर एक विकेट लिया. नरेन ने इम्पैक्ट प्लेयर सनवीर सिंह को आउट किया. सुनील नरेन ने इसके बाद 16 गेंद पर 21 रन की पारी खेली. उन्होंने साथी ओपनर रहमतुल्लाह गुरबाज (23) के साथ 44 और वेंकटेश अय्यर के साथ 23 रन की साझेदारी की.

4. वेंकटेश अय्यर की फिफ्टी
तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए वेंकटेश अय्यर ने शानदार खेल दिखाया. उन्होंने रहमतुल्लाह गुरबाज के आउट होने के बाद मोर्चा संभाला और तेजी से रन बनाए. वेंकटेश अय्यर ने 28 गेंद पर 51 रन की नाबाद पारी खेली.

5. श्रेयस की कप्तानी पारी
श्रेयस अय्यर ने भी 24 गेंद पर 58 रन की जोरदार पारी खेली. वे अपनी टीम ही नहीं पूरे मैच के टॉप स्कोरर रहे. श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी पारी के दौरान वेंकटेश अय्यर के साथ 97 रन की साझेदारी की. दोनों ही खिलाड़ी टीम को जीत दिलाकर ही मैदान से बाहर आए. केकेआर ने एसआरएच के 159 रन के जवाब में 13.4 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *