23 November, 2024 (Saturday)

बिडेन प्रशासन के आने, कोविड-19 केस बढ़ने से और कम होंगी सोने की कीमत

वैश्विक बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में सुधार आने के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमत 45 रुपये की तेजी के साथ 48,273 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। इसी प्रकार चांदी की कीमत भी 407 रुपये की तेजी के साथ 59,380 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी।

पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 48,228 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जबकि चांदी का बंद भाव 58,973 रुपये प्रति किग्रा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव लाभ के साथ 1,812 डॉलर प्रति औंस हो गया। वहीं चांदी 23.34 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लषक तपन पटेल ने कहा कि कोविड-19 के टीके के संदर्भ में हुई प्रगति और जो बाइडन के अमेरिकी राष्ट्रपति का कार्यभार संभालने की तैयारियों के बीच प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद बढ़ने से सोने की कीमतें चढ़ गईं।

रायटर्स के मुताबिक डॉलर के कमजोर होने से कोविड-19 का टीका आने और इकोनॉमी में रिकवरी की आशा से इक्विटी की तरफ ध्यान जाने लगा। इससे सोने की कीमतों में और कमी आ सकती है। स्टोनएक्स के विश्लेषक Rhona O’Connell ने बताया कि टीका एक इलाज नहीं है और संक्रमण की दरों में तेजी एक बड़ी चिंता है, न केवल मानवीय बल्कि आर्थिक स्तर पर भी। साथ ही नकारात्मक ब्याज दरें बनी रहेंगी।

गुरुवार को हाजिर सोना 0.3% बढ़कर 1,810.06 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि अमेरिकी सोना फ्यूचर में 1,805.50 डॉलर पर स्थिर रहा। विशेषज्ञों का मानना है कि कीमतों में बढ़ोतरी अमेरिकी नौकरियों और रोजगार पर हालिया रिपोर्टों के कारण हो सकती है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *