22 November, 2024 (Friday)

आलू, दाल और तेलों ने बिगाड़ा किचन का बजट, ये चीजें हुईं सस्ती

पिछले एक महीने में आवश्यक वस्तुओं की तेजी से बढ़ती कीमतों ने आम आदमी के किचन का बजट बिगाड़ कर रख दिया है। खाद्य तेल हो या सब्जियां या फिर दालें, इनकी कीमतों में आग लगी हुई है। 25 अक्टूबर से 25 नवंबर के बीच सबसे ज्यादा उछाल आलू और पाम ऑयल के दाम आया है। दोनों के रेट में करीब साढ़े ग्यारह फीसद की बढ़ोतरी हुई है। उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक खाद्य तेलों के दाम में खूब वृद्धि हुई है।

तेलों के बढ़े भाव

refined-oil

आंकड़ों के मुताबिक पैक सरसों का तेल 151 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 156 रुपये पर पहुंच गया है। वहीं, वनस्पति तेल 92.20 रुपये से 100.87 रुपये, सोयाबीन का तेल 100.67 रुपये से 110.45 रुपये, सूरजमुखी का तेल 118.16 रुपये से 126.40 रुपये पर पहुंच गया है। इसके अलावा खुली चाय, नमक, आलू और चीनी के दाम में भी इजाफा हुआ है।

प्याज-टमाटर ने दी राहत, दालों ने बढ़ाई मुश्किल

onion price latest

अगर राहत की बात करें तसे चावल, गेहूं, आटा, प्याज और टमाटर ने लोगों को थोड़ी सी राहत पहुंचाई है। जबकि, दालों ने बजट बिगाड़ दिया है। अरहर के दाल को छोड़ सभी की कीमतों में उछाल आया है। अरहर के दाल में भी मामूली गिरावट आई है। तुअर की दाल एक महीने में 107 रुपये प्रति किलो से 106.58 पर आ गई है। वहीं चना, मूंग, उड़द और मसूर दाल महंगी हुई है। आलू औसतन 40.82 रुपये से 45.51 रुपये पर पहुंच गया है, हालांकि कई जगहों पर यह 60 के पार भी बिक रहा है। बता दें यहकरीब 100 सेंटरों से लिए गए रेट का औसत है। वास्तविक रेट वस्तु की क्वालिटी के अनुसार थोड़ा कम और ज्यादा हो सकते हैं।

पिछले एक महीने में क्या महंगा हुआ और क्या सस्ता, देखें लिस्ट 

वस्तु आवश्यक वस्तुओं के दैनिक खुदरा मूल्य
आज का मूल्य एक महीना पहले प्रतिशत परिवर्तन
25/11/2020 25/10/2020 एक महीना
चावल 35.12 35.46 -0.96
गेहूँ 27.9 28.51 -2.14
आटा (गेहूं) 30.58 31.54 -3.04
चना दाल 74.78 73.56 1.66
तूर / अरहर दाल 106.58 107 -0.39
उड़द दाल 106.58 104.31 2.18
मूंग दाल 105.46 102.89 2.5
मसूर दाल 80.18 78.74 1.83
चीनी 40.12 40.02 0.25
दूध @ 47.38 47.05 0.7
मूंगफली तेल (पैक) 156.01 151.8 2.77
सरसों तेल (पैक) 135.74 126.9 6.97
वनस्पति (पैक) 100.87 92.2 9.4
सोया तेल (पैक) 110.45 100.67 9.71
सूरजमुखी तेल (पैक) 126.4 118.16 6.97
पाम तेल (पैक) 102.56 92.29 11.13
गुड़ 49.36 50.43 -2.12
खुली चाय 241.89 224 7.99
नमक पैक * 16.77 16.05 4.49
आलू 45.51 40.82 11.49
प्याज 57.59 63.74 -9.65
टमाटर 40.95 42.85 -4.43

स्रोत:-  राज्य नागरिक आपूर्ति विभाग

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *