23 November, 2024 (Saturday)

बांसी विधानसभा में आयोजित किसान गोष्ठी में सांसद ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां  

सिद्धार्थनगर। देश के सामने जब भी कोई चुनौती आई है तब तब देश के अन्नदाताओं ने आगे बढ़कर देश की झोली भर दी है। आज जब देश कोविड 19 महामारी से जूझ रहा है तो ऐसे समय मंे भी किसानों ने आगे बढ़कर इस चुनौती को स्वीकार किया।
उक्त बातें सांसद जगदम्बिका पाल ने रविवार को बांसी विधानसभा के बड़हर घाट, चेतिया,मऊ उत्तरी में आयोजित किसान गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कही। सांसद पाल ने कहा कि खरीफ फसल पिछले वर्ष की तुलना में अधिक बुवाई हुई। सामान्य वर्षा रहने के कारण फसल के उत्पादन में बढोत्तरी की भी संभावना है। दुर्भाग्यपूर्ण है कि किसान जहां देश मे आये हर संकटों के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ा रहता है उसके लिए कांग्रेस ने अपने शासन में कुछ नही किया। लेकिन भारत के यशश्वी प्रधानमंत्री ने दूरदर्शी निर्णय लेकर अन्नदाताओं की सुधि ली। जो आने वाले समय में कृषि क्षेत्र में आमूल चूल परिवर्तन होगा और किसानों की आय दोगुना होगी। कहा कि मोदी जी ने किसानों को केंद्र में रखकर योजनाओं का निर्माण करने कराने की पहल की। ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक बजट आवंटन कर किसान विश्व में प्रतिस्पर्धा कर सकें इस लायक बनाया। अब हम किसी के भी हाथ कहीं भी जहां हमें अधिक मूल्य मिलेगा उपज बेंच सकेंगे। मोदी सरकार ने विगत छह वर्षों से लगातार किसानों की समस्याओं का समाधान किया और आगे भी समाधान करने के लिये कृतसंकल्पित हैं। गोष्ठी को भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजेन्द्र पांडेय, घनश्याम मिश्र, दिलीप चतुर्वेदी, एसपी अग्रवाल, बालमुकुंद पांडेय, कौशल किशोर सिंह, रामस्नेही निषाद, राममोहन मिश्र, रामकिंकर मिश्र, ग्रीश निषाद, बृजेश चैरसिया, रामनिवास उपाध्याय, अनूप शुक्ल, रमेश साहनी, परमात्मा मिश्र, बुधिराम यादव, कमलेश शुक्ल, डिम्पल सिंह, मोनू चतुर्वेदी, सौरभ पांडेय, अमरेंद्र पाल ने भी संबोधित किया। अध्यक्षता पूर्व मण्डल अध्यक्ष रामस्नेही निषाद तथा संचालन राम मोहन मिश्र ने किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *