25 November, 2024 (Monday)

बढनी रेलवे स्टेशन पर खामियां देख बिफरे महाप्रबंधक जीएम रेलवे ने बढनी रेलवे स्टेशन का बारीकी से किया निरीक्षण

सिद्धार्थनगर  पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी द्वारा बढनी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण शनिवार को किया गया। टूटे सीढ़ियों, वाशिंग पिट, मल्टीफंक्शनल कांप्लेक्स, शौचालय में जाने हेतु रैंप आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। कमियों को देख संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई।
लगभग तीन घंटे तक रेल महाप्रबंधक ने रेल प्रखंड का खिड़की से निरीक्षण किया तथा बढ़नी रेलवे स्टेशन का भौतिक निरीक्षण किया। जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि गोरखपुर से बढ़नी के मध्य सभी स्टेशनों का निरीक्षण किया गया।

रेलवे स्टेशन का सत्यापन के दौरान स्टेशन से बाहर निकलते ही टूटी हुई सीढ़ियों के बारे में जानकारी लिया तथा संबंधित को फटकार लगाई। इसके बाद पैदल लगभग 200 मीटर पर बने मल्टीफंक्शनल कांप्लेक्स का निरीक्षण किया गया। सीनियर सेक्शन इंजीनियर से रनिंग रूम के बारे में जानकारी लेते हुए वाशिंग पिट के बारे में पूछा गया। प्लेटफार्म नंबर एक पर बने पंप घर जेई मैकेनिकल से स्टाफ के बारे में स्टेशन अधीक्षक से फर्स्ट एड बॉक्स रूल्स बुक के बारे में जानकारी लेते हुए आनंद नगर से आए डॉक्टर से फर्स्ट एड बॉक्स में दवा के अदला बदली के बारे में जानकारी ली।

रेलवे स्टेशन पर लगे सोलर पैनल के बारे में अधीनस्थांे को निर्देशित करते हुए कहा कि न चलने की स्थिति में तत्काल ठीक करवाया जाय। आरपीएफ इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह मीणा से आरपीएफ क्वार्टर के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि आरपीएफ को रहने के लिए व्यवस्था नहीं है इस पर उन्होंने संबंधित विभाग को आदेशित करते हुए कहा कि शीघ्र ही आरपीएफ के जवानों के लिए रहने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *