एमएलसी चुनाव के लिए प्रशिक्षित हुए कार्मिक लेहिया कला भवन में मुख्य विकास अधिकारी की मौजूदगी में प्रशिक्षण संपन्न
सिद्धार्थनगर गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन-2020 को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु शनिवार को सेक्टर मजिस्ट्रेट, माइक्रो आब्जर्बर तथा मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण लोहिया कलाभवन में हुआ।
प्रशिक्षण में प्रभारी अधिकारी कार्मिक मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की उपस्थिति में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित कार्मिकों को जानकारी दी गयी कि मतदान शुरू होने से पूर्व घोषणा, मतदान प्रारम्भ करना, विशेष परिस्थितियों में सीधे जमां होने वाले अभिलेख के बारे में जानकारी दी गयी। इसके अलावा शील्ड मतपेटिका, मतदाता अभिकर्ता की नियुक्ति पत्र की जांच, मतदाता अभिकर्ता का प्रवेश पास, मतदाता अभिकर्ता के बैठने का स्थान एव ंक्रम तथा मतदान केन्द्र में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों एवं मतदान हेतु निर्धारित पहचान पत्र आदि के बारे में कर्मियों को प्रशिक्षण के दौरान जानकारी दी गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि प्रत्येक बैलेट पेपर पर पीठासीन अधिकारी का हस्ताक्षर होना चाहिए।
पोलिंग पार्टी रवाना होते समय मतपेटी अवश्य चेक कर लें। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान कोविड-19 नियमों का अनुपालन करें। सभी कार्मिक मास्क पहने रहेंगे तथा 2 गज की दूरी का पालन करेंगे। सेक्टर मजिस्ट्रेट को पोलिंग पार्टियों के रवाना होने से लेकर मतदान की समाप्ति तक के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। साथ ही कहा गया कि निर्धारित प्रारूप पर समय से सूचना उपलब्ध कराएं। सभी बूथांे पर जनरेटर की व्यवस्था होनी चाहिए। मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। पोलिंग पार्टी लेकर जाने वाले किसी भी वाहन में किसी पार्टी का झण्डा या कोई पोस्टर आदि नहीं लगा होना चाहिए। प्रशिक्ष के दौरान पीडी सन्त कुमार, समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट, माइक्रो आब्जर्बर तथा मतदान कार्मिक, सीडीपीओ खुनियावं मो0 अरशद, निर्वाचन कार्यालय वरिष्ठ सहायक अब्दुल जब्बार आदि उपस्थित रहे।