02 November, 2024 (Saturday)

बड़ी चुनौतियों से निपटने के लिए अमेरिका-भारत को जारी रखना होगा सहयोग – ब्लिंकन

कोरोना महामारी और जलवायु संकट समेत कई ऐसी बड़ी चुनौतियां हैं जिसका सामना अमेरिका और भारत मिलकर कर रहे हैं और इसे निरंतर आगे ले जाने की जरूरत है। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने स्थानीय समयानुसार मंगलवार को हावर्ड यूनिवर्सिटी में अमेरिका-भारत उच्च शिक्षा संवाद के तहत एक कार्यक्रम में बोला। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच संबंधों को मजबूत बनाने में यूनिवर्सिटी अहम भूमिका निभा रही है।

विदेश मंत्री ब्लिंकन ने कहा कि दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतंत्रों के रूप में, अमेरिका और भारत को हमेशा एक-दूसरे से कुछ सीखने को मिलता है। ब्लिंकन ने आगे कहा कि दोनों देशों के बीच सोमवार को चौथी ‘टू प्लस टू’ मंत्रिस्तरीय वार्ता की। इस वार्ता में शिक्षा समेत अन्य क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने का फैसला किया। दोनों देशों ने एक नया भारत-अमेरिका शिक्षा और कौशल विकास कार्य समूह गठित करने का इरादा भी व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, ‘हम भाग्यशाली हैं कि अमेरिकी विश्वविद्यालयों में 2,00,000 भारतीय पढ़ रहे हैं, हमारे परिसर को समृद्ध कर रहे हैं, हमारे साथी नागरिकों को समृद्ध कर रहे हैं।’ ब्लिंकन ने दोनों देशों की उच्च शिक्षा प्रणालियों के बीच मजबूत बंधन के महत्व पर प्रकाश डाला।

भारत और अमेरिका राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरा होने का जश्न मना रहे हैं। इस उपलक्ष्य में भारत में अमेरिकी मिशन ने गुरुवार को एक वीडियो साझा किया, जिसमें कई हस्तियां दिखाई दे रही हैं। अमेरिका की उप राजदूत पैट्रिशिया लैसिना ने कहा, अमेरिका-भारत साझेदारी के मूल में अमेरिकियों और भारतीयों के बीच इतने वर्षो में बनी असंख्य निजी मित्रता है। वे एक साथ पढ़ते हैं, काम करते हैं, रहते हैं और सीखते हैं। इस वीडियो में योगदान देने वाले लोग अपने-अपने क्षेत्रों में शिखर पर हैं। यह दिखाता है कि लोगों के बीच परस्पर संबंधों से दोनों देशों को फलने-फूलने में मदद मिली है।अमेरिकी दूतावास ने एक बयान में कहा कि लोगों के बीच आपसी संबंध अमेरिका-भारत संबंधों की आधारशिलाओं में से एक है।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *