27 November, 2024 (Wednesday)

पांच चकरोड का सीमांकन कर कराया गया कब्जा मुक्त

एसडीएम की अगुवाई में राजस्व कर्मियों की टीम ने सागररौजा, चकमझारी  व चक फतेह गांव में की कार्रवाई
डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर (स्वरूप संवाददाता)। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में फसल कटने के उपरांत चकरोड़ मुक्ति अभियान के अंतर्गत सोमवार को तहसील क्षेत्र के राजस्व ग्राम चकमझारी, राजस्व गांव सागर रौजा एवं राजस्व ग्राम चक फतेह मंे एसडीएम त्रिभुवन कुमार की अगुवाई में राजस्व विभाग की टीम ने पांच  चकरोड का सीमांकन किया। चकरोड के ऊपर किए गए कब्जे को मुक्त कराया गया।
एसडीएम त्रिभुवन कुमार की अगुवाई में चकरोड मुक्ति अभियान में खंड विकास अधिकारी डुमरियागंज, पुलिस टीम, राजस्व टीम उपस्थित रही। एसडीएम ने बताया कि चकरोड़ को खाली करने का अभियान प्रत्येक ग्राम पंचायतों में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लेखपाल ग्राम विकास अधिकारी और पुलिस की टीम द्वारा जारी रहेगा। जिसको प्रत्येक दिन ग्राम पंचायत वार चकरोड खाली कराया जाएगा।  जिससे गांव में चकरोड का विवाद समाप्त होने के साथ किसानों को खेत में पहुंचने की समस्या का निदान हो सकेगा। एसडीएम ने बताया कि तहसील डुमरियागंज अंतर्गत इस अभियान के दौरान 980 चकरोड सीमांकन कर कब्जा मुक्त कराया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *