नुक्कड़ नाटक के जरिए यातायात नियमों के प्रति लोगों को किया जागरूक…
काॅस्टीट्यूशनल कांउन्सिल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन मोहनलालगंज, पीजीआई, अहमामऊ व गोसाईंगंज क्षेत्र में किया गया। कार्यक्रम में बताया गया कि वाहन चलाने के दौरान किन किन बातों का ख्याल रखे भारत सरकार के अधीन पंजीकृत कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बिना डीएल के व बगैर हेलमेट के गाड़ी न चलाने की बात बताई। संस्था के फाउंडर मेम्बर सुशील गुप्ता, नरेन्द्र साहू व इसके पदाधिकारी, इरफान, सोनू कश्यप आदि ने द्वारा लोगो को जागरूक करते हुए बताया गया कि ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए गाड़ी चलाये। शार्ट कट के चक्कर में आप अपनी जान जोखिम में न डाले। अपने छोटे बच्चों को गाड़ी न चलाने दे। आप शराब पीकर, बिना शीट बेल्ट, के गाड़ी न चलाये। लालबत्ती होने पर जल्दबाजी में गाड़ी न दौड़ाए, चौराहे पर अपनी कतार में खड़े होकर ग्रीन सिंग्नल होने की प्रतीक्षा करें। जल्दबाजी में आपके साथ हादसा हो सकता है।
नवीन वर्मा, मोहनलालगंज।