24 November, 2024 (Sunday)

नियुक्ति पत्र पाकर खिल उठे नवनियुक्त शिक्षकों के चेहरे

श्रावस्ती। नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को नियुक्त प्रमाण पत्र  देने के लिए प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी ने लखनऊ में अध्यापको/अध्यापिकाओं को  नियुक्ति पत्र देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया  इसी क्रम में शनिवार कों एन आई सी कक्ष एवं  कलेक्ट्रेट तथागत हाल में 211 नवनियुक्त अध्यापकों को जिले के प्रभारी मंत्री/ प्रदेश के खाद्य  एवं रसद और  नागरिक आपूर्ति  मंत्री  रणवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह ,माननीय विधायक रामफेरन पांडे एवं जिलाधिकारी टी0 के0 शिबु ने नियुक्त पत्र प्रदान किया।

कलेक्ट्रेट तथागत हाल में नवनियुक्त शिक्षकों को जिले के प्रभारी मंत्री प्रदेश के खाद्य  एवं रसद और  नागरिक आपूर्ति  मंत्री  रणवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे कच्चे घड़े के समान है इन्हें  जैसे  एक  कुम्हार घड़े को तराश कर बेहतर घड़ा बनाता है ठीक उसी प्रकार बच्चों को बेहतर शिक्षा देकर उनकी जिंदगी सवारना  गुरुजनों की जिम्मेदारी  है  इसलिए  अध्यापकगण अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देकर उनके भविष्य को संवारे  ताकि वह बड़े होकर उच्च पदों पर आसीन हो सके।

प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी ने निष्पक्ष पारदर्शी ढंग से जो सम्मान के साथ नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति प्रमाण पत्र दिया जा रहा है यह एक ऐतिहासिक कदम है हमारी सरकार  सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर बिना भेदभाव के कार्य कर रही है इससे हमारा प्रदेश निरंतर तरक्की के पायदान पर आगे बढ़ रहा हैं उन्होने नवनियुक्त शिक्षको से नई शिक्षा नीति का अध्ययन अवश्य कर ले और जिस प्रकार पूराने स्कूलों को आपरेशन कायाकल्प योजना चलाकर उन्हें बेहतर और सुन्दर बनाया गया है और सभी सुविधायें मुहैया कराई गई है। ताकि बच्चों को विद्यालय में कोई दिक्कत न होने पावें। नवनियुक्त अध्यापक एवं अध्यापकायें नई शिक्षा नीति का अध्ययन अवश्य कर लें।

नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति प्रमाण पत्र देने के उपरांत अपने संबोधन में माननीय विधायक राम फेरन पांडे ने कहा कि समाज में गुरुजनों का बहुत बड़ा महत्व है और  गुरुजनों पर देश के नौनिहालों का भविष्य संवारने के लिए जो दायित्व सौंपा गया है इससे उनकी भूमिका और महत्वपूर्ण हो जाती है इसलिए नवनियुक्त अध्यापक अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देकर उनके भविष्य को सवारे ताकि  वह नौनिहाल पढ़ लिख कर उच्च पदों पर आसीन होकर अपने घर और समाज का नाम रोशन कर सकें।

नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति प्रमाण पत्र देने के उपरांत अपने संबोधन में माननीय विधायक भिनगा मो0 असलम राईनी कहा कि शिक्षा से ही विकास सम्भव है। इसलिए बच्चे शिक्षित होंगे, तो निश्चित ही हमारे समाज का विकास होगा। नवनियुक्त शिक्षक बच्चों को बेहतर शिक्षा देकर उनका भविष्य संवारे। ताकि वे पढ़-लिखकर आगे बढ़ सकें।

जिलाधिकारी टी0 के0 शिबु ने  अपने संबोधन में कहा इस जनपद में शिक्षा का प्रतिशत अन्य जनपदों की तुलना में बहुत कम है जो चिंता का विषय है इसलिए सभी नवनियुक्त अध्यापकों के फर्ज बनता है कि वह अपने तैनाती स्थलों पर समय से पहुंचकर अपने बच्चों को बेहतर तालीम दे और यह भी ध्यान रखें कि उनके क्षेत्र में कोई भी बच्चा शिक्षा के उजियारे से वंचित ना रहने पाए  अपने क्षेत्र में यह भी ध्यान रखें कि यदि किसी कारण बस कोई बच्चा विद्यालय नहीं आ रहा है तो उनके अभिभावकों को प्रेरित कर उस बच्चे का अपने हा एडमिशन करें तथा उसे बेहतर शिक्षा देकर उसके भविष्य को सवारे। प्राथमिक विद्यालय में आने वाले बच्चे बिल्कुल अबोध होते हैं इसलिए शिक्षकों की और बड़ी जिम्मेदारी बढ़ जाती है  कैसे उन्हे बेहतर नागरिक बनाया जाए।

एन0आई0सी0 में जिल के प्रभारी मंत्री, मा0 विधायक एवं जिलाधिकारी ने नवनियुक्त शिक्षक शशी प्रभा पाठक, संगीता वर्मा, विक्रम कुमार तिवारी, अमर पाल, असमतउल्ला खां को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इसी प्रकार तथागत हाॅल में भी विजय लक्ष्मी तिवारी, विक्रम सिंह, मुकेश मुनी, राजेश कुमार, जय शंकर यादव सहित कुल 211 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक अजीत उपाध्याय ने किया।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक बी0सी0दूबे, उप जिलाधिकारी जमुनहा आर0पी0 चैधरी, उप जिलाधिकारी प्रवेन्द्र कुमार, जिला विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रमन सिंह, महामंत्री रणवीर सिंह, जिला उपाध्यक्ष महेश मिश्रा (ओम) बेसिक शिक्षा परिवार एवं नवनियुक्त शिक्षक गण उपस्थित  रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *