23 November, 2024 (Saturday)

निकलस पूरन के तूफान में उड़ी ऑस्ट्रेलियन टीम

नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप जीतने के इरादे से वेस्टइंडीज पहुंचे ऑस्ट्रेलिया को करारा झटका लगा है. मेजबान वेस्टइंडीज ने वॉर्मअप मैच में ऑस्ट्रेलिया को बड़े अंतर से हराया. ऑस्ट्रेलिया के लिए हार के अंतर से भी ज्यादा चिंता वाली बात उसके गेंदबाजों की धुनाई रही. वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 विकेट पर 257 रन धुन दिए. निकलस पूरन के बल्ले से तो तूफान आया. पूरन ने 25 गेंद पर 75 रन ठोक दिए. उन्होंने 25 में से 13 गेंदों को बाउंड्री के पार भेजा, जिसमें 8 छक्के शामिल थे.

टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने से महज दो दिन पहले मेजबान वेस्टइंडीज ने अपनी तैयारियों का जलवा दिखाया. विंडीज की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्मअप मैच में 257 रन ठोक डाले. शे होप (14) को छोड़ दें तो कर कैरियन बैटर ने जोरदार पारी खेली. खासकर विकेटकीपर बैटर निकलस पूरन ने दिखाया कि वे वर्ल्ड कप के लिए कितने तैयार हैं. पूरन ने 75 रन की तूफानी पारी में ऑस्ट्रेलियन बॉलर्स के छक्के छुड़ा दिए. पूरन ने पूरे 8 छक्के लगाए.

पूरन को कप्तान रोवमन पॉवेल का भी अच्छा साथ मिला. पॉवेल ने 25 गेंद पर 50 रन बनाए. शेरफन रदरफोर्ड ने 18 गेंद पर 42 और जॉनसन चार्ल्स ने 31 गेंद पर 40 रन की पारी खेली. शिमरन हेटमायर 13 गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मुकाबले में पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क के बिना उतरी थी और इसका फर्क साफ दिखा. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक 2 विकेट पर एडम जम्पा ने झटके लेकिन इसके लिए उन्हें 62 रन की कीमत चुकानी पड़ी. एश्टन एगर और टिम डेविड ने एक-एक विकेट लिया.

258 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम कभी भी जीत के करीब नहीं दिखी. उसके ओपनर डेविड वॉर्नर ने 6 गेंद पर 15 रन बनाकर अच्छी शुरुआत की, लेकिन इसके आगे नहीं बढ़ा पाए. दूसरे ओपनर एश्टन एगर 13 गेंद पर 28 रन बनाकर आउट हुए. तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए कप्तान मिचेल मार्श 4 रन बनाकर चलते बने. 60 रन के भीतर 3 विकेट गंवाने वाली ऑस्ट्रेलियन टीम की ओर सिर्फ से सिर्फ जोश इंग्लिस (55) ही अर्धशतक बना पाए. टिम डेविड और मैथ्यू वेड 25-25 रन बनाकर आउट हुए.

तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाने वाले नाथन एलिस और एडम जम्पा ने आखिरी ओवरों में अच्छे हाथ दिखाए, लेकिन इससे मैच पर कोई फर्क नहीं पड़ा. एलिस ने 22 गेंद पर 39 और जम्पा ने 16 गेंद पर 21 रन बनाए. इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 222 रन ही बना सकी. वेस्टइंडीज के लिए गुडाकेश मोती और अल्जारी जोसेफ ने 2-2 विकेट झटके. अकील हुसैन, शमार जोसेफ और ओबेद मैकाय को एक-एक विकेट मिले.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *