27 November, 2024 (Wednesday)

तीन दिसंबर तक जिले में चलेगा अभियान, कब्जामुक्त होंगे 3832 चकमार्ग  

सिद्धार्थनगर। जनपद के चकमार्गों को कब्जामुक्त करने का अभियान शुरू हुआ है। तीन दिसंबर तक चलने वाले अभियान के तहत जिले के 3832 चक मार्ग विवाद रहित और कब्जा मुक्त हो सकेंगे। मनरेगा अंतर्गत कार्य शुरू हो गया है। अब किसानों को अपने खेत से कृषि यंत्र और फसल ले जाने में दिक्कत नहीं होगी।
चक मार्गों के विवाद रहने समेत अवैध कब्जा के कारण किसानों को कृषि यंत्र और फसलों के ले जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। जिलाधिकारी दीपक मीणा की पहल पर जिले में विकास खंड चक मार्गो का चिन्हीकरण कराया गया। उसे कब्जामुक्त कराकर उस पर मनरेगा के तहत कार्य प्रारंभ हो चुका है। विकास खंड जोगिया के हरैया में मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग ने एक चकमार्ग पर कुदाल चलाकर अभियान का शुभारंभ किया। सीडीओ ने बताया कि अभियान तीन दिसंबर तक चलेगा। विकास खंडवार चकमार्गों की कुल संख्या 3832 है। इनमें बांसी में 293, बढ़नी में 303, भनवापुर में 471, बर्डपुर में 95, डुमरियागंज में 459, इटवा में 311, जोगिया में 320, खेसरहा में 251, खुनियांव में 289, लोटन में 87, मिठवल में 251, नौगढ़ में 354, शोहरतगढ़ में 131, उसका बाजार में 207 चकमार्ग शामिल हैं। उपायुक्त श्रम रोजगार संजय शर्मा ने बताया कि चकमार्गो के कब्जाामुक्त होने से किसानों को काफी सहुलियत मिलेगी। इस कदम से आर्थिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी। जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में अभियान की सघन मानीटरिंग की जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *