27 November, 2024 (Wednesday)

तालाब में मछली छानने गये मछुआरे की करंट की चपेट में आने से मौके पर हुई मौत

बढनी सिद्धार्थ नगर ( स्वरूप संवाददाता) ।
बढनी कस्बे के मुडिला क्षेत्र में दक्षिण तरफ स्थित तालाब में आधा दर्जन मछुआरे मछली छानने गये थे जहाँ एलटी तार की विद्युत सप्लाई जारी रहने के कारण एक मछुआरे सरफराज पुत्र अताउल्लाह निवासी मधवानगर की मौके पर मौत होने का मामला प्रकाश में आया है।
सोमवार को मृतक मछुआरा सरफराज के साथी व प्रत्यक्षदर्शी मछुआरे वसीउल्लाह ने पत्रकारों को   बताया कि हम सब मृतक  सरफराज के साथ बढनी कस्बा निवासी अशोक जायसवाल के तालाब में मछली छानने के लिए मुडिला क्षेत्र के दक्षिण तरफ गये थे।
कहा कि एक दूसरे से सटे दो तालाब है। पूरब तरफ के तालाब में मछली छानने के बाद जब उसके बगल में मछली छानने की बारी आयी तो उसमें करंट होने की जानकारी होने पर हम लोग तालाब में नहीं उतरे ।
 तालाब में विद्युत करंट सप्लाई न होने की जानकारी मिलने पर ही हम लोग तालाब में जाल लेकर उतरे ।
हम सब किनारे किनारे जाल को पकड़े हुए थे , मृतक सरफराज पूरब तरफ से तालाब के बीच में उतरा और विद्युत करंट की सप्लाई जारी रहने के कारण उसकी मौके पर मौत हो गयी ।
सूचना पाकर बढनी चौकी प्रभारी हरिनारायण दीक्षित अपने अधीनस्थो के साथ घटना स्थल पर पहुँचकर जाँच पड़ताल कर रहे थे।
बताया जाता है कि मृतक सरफराज के तीन पुत्र तथा तीन पुत्रियाँ हैं जिसमें एक ही लड़की की अभी शादी हो पायी है। बताया जाता है कि मृतक सरफराज की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है किसी तरह से मछली छान कर व बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था ।
इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक ढेबरूआ तहसीलदार सिंह ने बताया कि लाश को पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया गया है और मामले की तहकीकात की जा रही है।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *