01 November, 2024 (Friday)

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में केन्द्रीय पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

श्रावस्ती । कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए बारावफात त्यौहार मनाये जाने से सम्बन्धित केन्द्रीय पीस कमेटी की बैठक जिलाधिकारी टी0के0शिबु की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए सभी लोग अपने घरों में ही त्योहार मनावें तथा स्वयं ही सुरक्षित रहें और लागों को भी कोविड-19 से सम्बन्धित सुरक्षा का वातावरण दें। उन्होंने कहा कि अभी भी इस बीमारी का संक्रमण बढ रहा है जो चिन्ता का विषय है इसलिए सभी लोगों को अभी भी एहतियात बरतना होगा ताकि यह बीमारी और फैलने न पावे। इसलिए जनपदवासी सोशल डिस्टेन्सिंग का अभी भी पालन करें और घर से बाहर निकलते समय मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य रुप से करें। ताकि यह बीमारी अब किसी भी दशा में फैलने न पावे और जनपद वासियों को स्वस्थ्य रखा जा सके। उन्होनेे बताया है कि सरकार के तरफ से जारी कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार सभा, जुलूस, सार्वजनिक समारोह, राजनैतिक आन्दोलन करना पूर्णरूप से प्रतिबन्धित है। इसलिए जनपदवासी कोविड महामारी को देखते हुए इसका अनुपालन अवश्य करें।
जिलाधिकारी ने बैठक उपस्थित समस्त उपजिलाधिकारियों/ क्षेत्राधिकारियों/समस्त थानाध्यक्षों निर्देश दिया कि आगामी पडने वाले त्यौहारों को शासन की गाइडलाइन के अनुसार शान्तिपूण/सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने के लिए अपने स्तर से समस्त तैयारियां पूर्ण करा ले। कोई भी समस्या किसी भी दशा में उत्पन्न नही होना चाहिए। जिलाधिकारी ने दोनों अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया कि शहरी/क्षेत्रों की साफ-सफाई/पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करेंगें तथा त्योहार को देखते हुए अधिशासी अभियन्ता विद्युत भी विद्युत की आपूर्ति पूरे जनपद में सुनिश्चित करवायेंगे ताकि लोगों कोत्योहार मनाने में कोई दिक्कत न होने पावे।

पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मौर्य ने बताया कि बारावफात त्योहार को शान्ति पूर्ण ढ़ग से मनाने के लिए सभी क्षेत्राधिकारियों व थानाध्यक्षों को पहले से ही निर्देश है कि अपने अपने क्षेत्रों की जांच परख कर पुख्ता इन्तजाम करेंगें व त्योहार वाले दिन सचेत रहकर कडी निगरानी के साथ सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखें जिससे आम जनमानस को किसी प्रकार की कठनाई का सामना न करना पडें। उन्होंने कहा कि कोविड बीमारी को देखते लोग घर में ही बारावफात का त्योहार धूमधाम से मनावें और ऐसा काम कदापि न करें जिससे सोशल डिस्टेन्सिंग में बाधा आवे। क्योंकि अभी भी इस बीमारी का प्रसार हो रहा है जो चिन्ता का विषय है इसलिए हम लोगों को अभी भी एहतियात बरत कर इस बीमारी से बचा जा सकता है। इसलिए जनपदवासी अभी भी सोशल डिस्टेन्सिंग पर ध्यान दें और अनिवार्य रुप से मास्क अवश्य लगावें। ताकि स्वयं सुरक्षित रहें और उनका परिवार भी सुरक्षित रहे।

पीस कमेटी की बैठक में ईदगाह तिराहा स्थित मस्जिद के मौलाना गुल मोहम्मद सूफी सगीर नादिर शाह रहीम खाॅ ,प्रधान सहित कई लोगों ने अपना विचार व्यक्त किया तथा कोरोना बीमारी को देखते हुए घर मे ही  त्योहार मनाने की अपील भी की।
बैठक का संचालन अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दुबे ने किया

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी  योगनन्द  पाण्डेय समस्त उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी ईओ नगर, पालिका भिनगा अवधेश कुमार,  समस्त थानाध्यक्ष सहित दोनो समुदाय के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *