करामाती बल्ब के नाम पर दिल्ली के व्यापारी को लगा नौ लाख का चूना, लखीमपुर से तीन ठग गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में जालसाजों ने करामाती बल्ब के नाम पर दिल्ली के एक व्यापारी से नौ लाख रुपये ठग लिए। मामले में शिकायत मिलने पर सदर कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने तीन ठगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों के कब्जे से ठगी की मोटी रकम व एक लाल रंग का बल्ब बरामद किया गया है।
दरअसल, सुंदरनगर, थाना निजामुद्दीन, नई दिल्ली के नितेश मल्होत्रा ने सदर कोतवाली पुलिस को सूचना दी थी कि दिल्ली में उनके मित्र को लखीमपुर से करामाती बल्ब के संबंध में फोन आया, जिस पर विश्वास करके वह करामाती बल्ब खरीदने दो दिन पहले लखीमपुर आए थे। यहां वे तीन व्यक्तियों से मिले, जिन्होंने करामाती बल्ब की कीमत नौ लाख रुपये बताई।
इस पर नितेश ने बल्ब को कीमत अदा करके खरीद लिया। बाद में उन्हें अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ। तब वे शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे। कोतवाली सदर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू की। एसपी विजय ढुल ने घटना के राजफाश के लिए क्राइम ब्रांच की टीम को भी लगाया। रविवार को कोतवाली सदर पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने घटना में संलिप्त तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
इन ठगों के कब्जे से ठगी गई धनराशि आठ लाख 87 हजार रुपये बरामद की गई है। गिरफ्तार अभियुक्तों में छुटकन खां उर्फ छोटे निवासी मिर्जागंज थाना निघासन, मासूम निवासी लखनियापुर थाना निघासन व इरफान निवासी मिर्जागंज थाना निघासन शामिल हैं। एसपी ने बताया कि ये अभियुक्त शातिर ठग हैं, जिनके खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं।