साधु ने कहा- अशुद्ध हो तुम, युवक ने साधु का गला रेत दिया Gorakhpur News
हरपुर बुदहट क्षेत्र के परमेश्वरपुर गांव में शनिवार की रात हुई ललई कन्नौजिया (70) की हत्या का पुलिस ने 36 घंटे के अंदर ही पर्दाफाश कर लेने का दावा किया है। इस मामले में परमेश्वरपुर गांव के ही विशाल नाम के एक युवक को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ में मिली जानकारी का हवाला देते हुए एसपी साउथ विपुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि बुजुर्ग के बार-बार अपमानित करने से खफा होकर विशाल ने उनकी हत्या की थी। हालांकि आरोपित के परिवार वालों के साथ ही पुलिस भी उसके मानसिक बीमार होने का दावा भी कर रही है।
यह है मामला
गांव के बाहर झोपड़ी डाल कर साधु की तरह रहने वाले ललई कन्नौजिया की शनिवार की रात धारादार हथियार से हत्या कर दी गई थी। रविवार को सुबह उनका शव उनकी झोपड़ी से थोड़ी दूरी पर स्थित पोखरे के किनारे मिला था। इस मामले में हरपुर बुदहट पुलिस ने सोमवार को भैंसही चौराहे से आरोपित विशाल को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक विशाल अक्सर ललई की झोपड़ी पर जाता रहता था। एक बार किसी बात पर नाराज होकर उसने ललई का कमंडल फेंक दिया था। इसी बात से नाराज होकर वह विशाल से नाराज रहते थे और उसे हमेशा अपमानित करते रहते थे। साथ ही उसको अपनी झोपड़ी पर न आने तथा उसे अशुद्ध कहते हुए दूर रहने के लिए कहते रहते थे। उनकी यह हरकत विशाल को नागवार लगती थी। इस बीच शुक्रवार की शाम को भी विशाल, ललई की झोपड़ी पर गया था। बताते हैं कि इस दौरान उन्होंने उसे काफी अपमानित किया। इसी बात से नाराज होकर उसने ललई को मौत के घाट उतारने का फैसला कर लिया।
एसपी ने बताया
एसपी साउथ ने आरोपित से पूछताछ में मिली जानकारी का हवाला देते हुए बताया कि शनिवार की रात में वह ललई की झोपड़ी पर पहुंचा और अंदर रखे हंसिए से उन पर वार कर दिया। जान बचाने के लिए काफी देर तक ललई उसके साथ संघर्ष करते रहे लेकिन अंतत: विशाल ने उन्हें हंसिए से मौत के घाट उतार दिया। शव को पोखरे के किनारे फेंक कर वह संतकबीरनर में रिश्तेदार के घर चला गया था। सोमवार को घर लौट रहा था, इसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।