एस एसबी ने सीमा पर एक पिक अप बकरा सहित दो बकरा तस्करो गिरफ्तार किया



ढेबरूआ थाना क्षेत्र के सीमान्त से सटे पड़ोसी जनपद बलरामपुर के पचपेड़वा थानाक्षेत्रान्तर्गत पिलर नम्बर 571 के पास से सशस्त्र सीमा बल बढनी बीओपी के जवानों ने सोमवार को एक पिक अप बकरा सहित दो तस्करो को गिरफ्तार किया है , बरामद पिक अप सहित बकरे की अनुमानित लागत बीस लाख सत्ताइस हजार रूपये आँकी जा रही है।
असिस्टेंट कमाण्डेन्ट सुमित हरित ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अपने अधीनस्थ जवानों के साथ मलगहिया सीमा क्षेत्र के पचपेड़वा थानाक्षेत्रान्तर्गत पिलर नम्बर 571 के रास्ते पिक अप पर लदे बकरो को अवैध तरीके से भारत से तस्करी कर नेपाल में पहुँचाने के फिराक में रहे दो बकरा तस्करो को एस एसबी के जवानों ने दबोच लिया । पूछताछ के दौरान पकडे गये आरोपितो ने अपना नाम गुलाम वारिस और श्याम सुन्दर निवासी बहराइच बताया । जाँच के दौरान पकड़े गये पिक अप में कुल 49 बकरे पाये गये जिसे अग्रिम कार्यवाही हेतु पचपेड़वा थाने की पुलिस को पिक अप सहित बकरे को सुपुर्द कर दिया गया । बरामद पिक अप सहित बकरे की अनुमानित लागत बीस लाख 27 हजार रू आंकी जा रही है।