मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशानुसार जनपद में लाभांर्थियो के आवास का ले आउट कराया गया



सिद्धार्थनगर जनपद में छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत जनपद में आज मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग के निर्देशानुसार पूरे जनपद में एक साथ 1787 लाभार्थियों के आवास का ले-आउट विकास खण्ड में कार्यरत अवर अभियन्ता/तकनीकि सहायक द्वारा कराया गया।
इसके बाद विकास खण्ड नौगढ़ के ग्राम पंचायत जगदीशपुर राजा में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत आवासों के ले-आउट निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया l निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी नौगढ एवं ग्राम सचिव, प्रधान उपस्थित रहे l जिसमे उषा देवी पत्नी सदावृष, गोरखनाथ पुत्र प्यारे एवं पूर्णमासी पुत्र श्यामलाल का आवास निर्माण कार्य ले आउट करते हुए निर्माण प्रारम्भ किया गया l