आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले- राहुल गांधी ने अपना झूठा पानी ही अपने ऊपर डाला
नई दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को देवरिया में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. भीषण गर्मी के कारण राहुल गांधी इतने परेशान हो गए कि उन्होंने भाषण के दौरान बोतल से पानी पीने के बाद बचा हुआ पानी अपने सिर पर डालते हुए कहा कि गर्मी बहुत है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें इतना भी नहीं पता कि अपना झूठा पानी सिर पर नहीं डालना चाहिए.
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, “राहुल गांधी का एक ही एजेंडा है कि बिना मुंह धोए मोदी जी को कोसना. सुबह उठकर के हाथ मुंह धोए बिना पीएम मोदी को गाली देना शुरू कर देते हैं. जिस व्यक्ति को यह नहीं पता कि अपना झूठा पानी सिर पर नहीं डाला जाता, वह व्यक्ति इस तरह की टिप्पणियां पीएम मोदी पर करता है. सच्चाई यह है कि राहुल गांधी को भारत की संस्कृति, सभ्यता, परंपराओं का ज्ञान नहीं है. विदेशी परिवेश में पले-बढ़े राहुल गांधी को पहले भारत को जानना होगा, उसके बाद ही वे भारत के प्रधानमंत्री पर बोलने का प्रयास करें.”
देवरिया रैली में राहुल गांधी ने उड़ेला पानी
राहुल गांधी लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान से पहले यूपी के देवरिया में रैली करने पहुंचे थे. भारत में लोकसभा चुनाव ऐसे समय हो रहे हैं, जब ज्यादातर हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है. हीटवेव और लू से लोग परेशान हैं. इसी गर्मी से परेशान होकर राहुल गांधी ने अपना भाषण रोककर पहले पानी पिया, फिर बचा हुआ पानी सिर पर डाल लिया और कहा कि गर्मी बहुत है.