26 November, 2024 (Tuesday)

सिविल जज ने प्रस्तावित न्यायालय भवन भूमि का किया निरीक्षण डुमरियागंज रोडवेज के निकट निर्मित होना है दीवानी कोर्ट का भवन

सिद्धार्थनगर  तहसील डुमरियागंज अंतर्गत दीवानी न्यायालय बनाए जाने के दृष्टिगत जिला जज सिद्धार्थनगर के निर्देश पर शनिवार को सिविल जज जूनियर डिविजन डुमरियागंज द्वारा राज्य सरकार की 18 एकड़ संपत्ति का निरीक्षण किया गया। अवगत कराया गया कि जिलाधिकारी का पत्र प्राप्त होने पर जिला जज द्वारा भी जल्द ही निरीक्षण किया जाएगा।

तहसील डुमरियागंज के अधिवक्ताओं की मांग पर तहसील के समीप दीवानी न्यायालय बनाए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। परिवहन स्टैंड के पीछे राजस्व ग्राम माली मैंनहा में 18 एकड़ भूमि चिन्हित कर ली गई है। यह भूमि स्वतंत्रता पूर्व एवं स्वतंत्रता के पश्चात द जानसन एग्रीकल्चर स्कूल अंग्रेजों के नाम से रही है, जिसे 1976 में गलत तरीके से पीपुल्स इंटर कॉलेज के नाम से करा ली गई थी। जिसे निरस्त कर उत्तर प्रदेश राज्य सरकार की संपत्ति घोषित किया गया है।

इसी भूमि पर प्रथम स्वतंत्रता संघर्ष 1857 में लड़ा गया था जिसमें एक अंग्रेज अधिकारी की मौत हो गई थी और कई भारतीय शहीद हुए थे। इस भूमि को पुनः राज्य सरकार मंे निहित कर दिया गया है। इससे शहीदों की स्मृति के साथ प्रथम स्वतंत्रता संघर्ष का इतिहास भी जीवित रहेगा और पर्यटन का केंद्र बनेगा। सिविल जज जूनियर डिविजन के निरीक्षण के समय एसडीएम त्रिभुवन कुमार मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *