टास्क फोर्स टीम गठित कर कराएं टीकाकरणःडीएम आंबेडकर सभागार में डीएचएस एवं जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई
सिद्धार्थनगर जिला स्वास्थ्य समिति (डीएचएस) एवं जिला टास्क फोर्स की बैठक शुक्रवार को जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में आंबेडकर सभागार में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने समस्त एमओआईसी को गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर रजिस्ट्रेशन कराने, समय पर टीकाकरण कराने तथा सुरक्षित प्रसव कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा यह सुनिश्चित कर लें कि अधिक से अधिक का प्रसव अस्पताल में ही हो तथा उसकी शत-प्रतिशत फीडिंग कराएं। प्रसव पश्चात दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि लाभार्थी के खाते में समय से प्रेषित करें। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि जिन गांवों में ज्यादा बच्चे टीकाकरण से छूट गए हैं वहां पर जिला टास्क फोर्स टीम गठित कर टीकाकरण कराएं। टीकाकरण के बाद समय से उसका फीडिंग कराएं। डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि डीपीएम व एमओआईसी द्वारा अपलोड रिपोर्ट खुद चेक करें। आयुष्मान भारत योजना अन्तर्गत गोल्डेन कार्ड बनवाने तथा कुपोषित बच्चांे को एनआरसी में भर्ती कराने का निर्देश दिया गया। परिवार नियोजन, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना, टीकाकरण अभियान, पीसीपीएनडीटी, रोगी कल्याण समिति, अनटाइड फन्ड, हेल्थ वेलनेस सेन्टर, जननी सुरक्षा योजना आदि की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने सीडीओ तथा एमओआईसी को सभी हेल्थ एण्ड वेयरनेस सेन्टर चालू कराने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ इन्द्र विजय विश्वकमा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा आरके कटियार, डा डीके चैधरी, डा सौरभ चतुर्वेदी, डा प्रशान्त अस्थाना एवं समस्त एमओआईसी आदि उपस्थित रहे।