शिक्षक संकुल ओरिएन्टेशन कार्यक्रम के तहत मिशन प्रेरणा की बैठक सम्पन्न



सिद्धार्थनगर विकास क्षेत्र बढ़नी बीआरसी बढ़नी पर शिक्षक संकुल ओरियेन्टेशन कार्यक्रम के तहत मिशन प्रेरणा की बैठक हुई। जिसमें डीसी सुरेंद्र श्रीवास्तव एसआरजी अंशुमान सिंह, एआरपी अरविंद आर्य की उपस्थिति में न्याय पंचायत के सभी शिक्षक संकुल की उपस्थित रही।
कार्यक्रम में एसआरजी ने मिशन प्रेरणा से संबंधित कार्यक्रमों पर विस्तार से प्रकाश डाला उन्होंने दिसंबर माह की के.पी.आई. पर विस्तार से चर्चा की तथा नवम्बर माह की के.पी.आई. पर संकुल वार समीक्षा की। उन्होंने बताया कि निष्ठा प्रशिक्षण को आप सभी लोग गंभीरता से लें और तीनों माड्यूल को 15 दिसंबर तक पूर्ण कर लें प्रशिक्षण में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरतें अन्यथा आप लोग की परफारमेंस इंडेक्स प्रभावित होगा।
मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला के अंतर्गत ई-कंटेंट को बच्चों को अवश्य पहुंचाएं तथा अभिलेखीकरण अनिवार्य रूप से करें। साथ ही साथ क्ब् सुरेंद्र ने सभी शिक्षकों से कन्या सुमंगला योजना के बारे में बताया और ऑनलाइन फॉर्म को सबमिट करने की अपील की। बैठक में सभी शिक्षक संकुल विनीत भाष्कर, राम नारायण, खान शमसुननिशा, निशा देवी, विकास प्रताप, सुधाकर वर्मा, जितेंद्र आदि उपस्थित रहे।