26 November, 2024 (Tuesday)

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अजमेर में 2 मई को दुबारा वोटिंग

लोकसभा चुनाव 2024 में अजमेर संसदीय क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर 2 मई को दुबारा मतदान होगा। कुल 753 वोटर्स वाले इस मतदान केंद्र पर जरूरी दस्‍तावेज गुम हो जाने के कारण फिर से वोट डाले जाएंगे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि अजमेर संसदीय सीट के मसूदा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 195, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांव नान्दसी के कमरा संख्या 1 में स्थित बूथ पर दोबारा मतदान गुरुवार 2 मई को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।

चुनाव आयोग के निर्देशानुसार गांव नांदसी के मतदान केंद्र संख्‍या 195 पर गुरुवार को दोबारा मतदान करवाने के लिए बुधवार दोपहर को मतदानकर्मी रवाना होंगे। उल्‍लेखनीय है कि अजमेर संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान हुआ था, मगर नांदसी गांव के मतदान केंद्र से संबंधित कुछ जरूरी दस्‍तावेज गुम हो गए।

मतदान समाप्‍त होने के बाद ईवीएम जमा करवाने पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचे तब पता चला कि मतदान रिकॉर्ड से जुड़ा रजिस्टर गुम हो गया। इस लापरवाही के चलते जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर भारती दीक्षित ने पीआरओ रामकिशोर रेगर, विश्वेंद्र कुमार बेरवा, राजेंद्र सिंह, गोपाल उर्फ बद्री को सस्पेंड कर दिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *