02 November, 2024 (Saturday)

लखनऊ : अब खाते से निकली रकम वापस दिलाएगी Cyber Cell, ठगी होने पर तत्‍काल करें शिकायत

साइबर क्राइम सेल ने गोमतीनगर निवासी श्वेता गोयल के खाते से निकली रकम वापस दिलाई है। श्वेता के मुताबिक टाटा स्काई का रिचार्ज कर रही थीं। इस दौरान उनके पास अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को कस्टमर केयर का कर्मचारी बताया।

इसके बाद उसने कहा कि आप टाटा स्काई के खाते में पांच रुपये जमा कर दीजिए। इससे आपका रिचार्ज हो जाएगा।  झांसे में आकर श्वेता ने आरोपित के कहने पर पांच रुपये जमा कर दिए। इसके बाद ठग ने श्वेता से एनीडेस्क एप डाउनलोड कराया और फिर ओटीपी पूछकर उनके खाते से 71 हजार रुपये निकाल लिए। यही नहीं आरोपित ने दोबारा 61 हजार रुपये निकालने की कोशिश की। मैसेज आने पर पीड़िता को ठगी की जानकारी हुई और उन्होंने बैंक प्रबंधन को सूचना दी। इसके बाद फौरन साइबर क्राइम सेल में शिकायत की। पीड़िता की शिकायत पर साइबर सेल की टीम ने ठगी गई कुल रकम 71 हजार हजार रुपये श्वेता को वापस दिला दी। पीड़िता ने पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर आभार जताया है। पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने बताया कि साइबर ठंडी होने पर पीड़ित तत्काल साइबर क्राइम सेल से संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज कराएं। इसके लिए मोबाइल नंबर 9454457953 भी जारी किया गया है। पीड़ित इस नम्बर पर फोन कर अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं।

ठगी से बचना है तो रहें सतर्क

अगर आप साइबर जालसाजों से खुद को बचाना चाहते हैं तो आपको सतर्क रहना पड़ेगा। साइबर विशेषज्ञों का कहना है कि फोन पर आपके खातों के बारे में जानकारी मांगने वाले बैंक के कर्मचारी नहीं बल्कि जालसाज हैं। अगर आप साइबर जालसाजी के शिकार हो गए हैं तो बिना समय गवाएं सीधे साइबर क्राइम सेल से संपर्क करें। खाते से रुपये निकलने के तुरंत बाद अगर आप साइबर क्राइम सेल में शिकायत करते हैं तो पुलिस ठगी की रकम आपको वापस दिला सकती है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *