25 November, 2024 (Monday)

मुरादाबाद में बेटे को गोली मारकर सिक्योरिटी गार्ड फरार, तलाश में जुटी पुलिस

Son injured by father’s bullet। मझोला थाना क्षेत्र में शनिवार को दोपहर करीब 12 बजे एक सिक्योरिटी गार्ड ने लाइसेंसी बंदूक से अपने ही बड़े बेटे को गोली मार दी। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में घायल युवक को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। वहीं वारदात के बाद से हमलावर पिता असलहा समेत फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। मझोला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की।

पुलिस के मुताबिक मझोला थाना क्षेत्र के हनुमान नगर मुहल्‍ले में गली नंबर एक का रहने वाला वीरेंद्र कौशिक एक निजी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड है। शनिवार को दोपहर में सिक्योरिटी गार्ड वीरेंद्र और उसके बड़े पुत्र दुष्यंत के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। इस दौरान घर पर वीरेंद्र के दोनों छोटे बेटे आशु और अभिषेक भी मौजूद थे। इस दौरान पिता-पुत्र के विवाद ने इस कदर तूल पकड़ा क‍ि वीरेंद्र कौशिक ने अपने ही लाइसेंसी बंदूक से बड़े पुत्र के पेट में गोली मार दी। घर में गोली चलने से अफरातफरी मच गई। गोली मारने के बाद हमलावर पिता घर छोड़कर फरार हो गया। घर के गलियारे में पड़े खून से लथपथ दुष्यंत को तत्काल कांठ रोड स्थित कॉसमॉस अस्पताल ले जाया गया। वहां दुष्यंत की हालत गंभीर बनी हुई है। वारदात का पता चलते ही मझोला पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मकान के भूतल पर रहने वाले किराएदारों से पूछताछ की। पुलिस फरार सिक्योरिटी गार्ड की तलाश में जुटी है।

प‍िता की हरकत से सहम गया परिवार 

स‍िक्‍योर‍िटी गार्ड की इस हरकत से पूरा परिवार सहम गया है। पर‍िवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं गोली की आवाज सुनकर आसपास के  लोग भी जुट गए। प‍िता-पुत्र में आख‍िर क‍िस बात का व‍िवाद था, पुलिस इसका पता लगाने में जुट गई है। आरोप‍ित को पकड़ने के ल‍िए लगातार लोगों से जानकारी जुटाई जा रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *