23 November, 2024 (Saturday)

यूपी के इंजीनियरिंग कॉलेजों में अगले साल से UPSEE की बजाय JEE Main से होंगे BTech में दाखिले

एकेटीयू से जुड़े उत्तर प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए यह एसईई की आखिरी प्रवेश परीक्षा थी। अगले सत्र से अब बीटेक के दाखिले जेईई मेन्स से लिए जाएंगे। छात्रों को इंजीनियरिंग संस्थानों में अलग-अलग परीक्षाओं की तैयारी से मुक्ति मिलेगी। एकेटीयू के कुलपति प्रो. विनय पाठक ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एकेटीयू अपनी प्रवेश परीक्षा कराता है।

सीटों की संख्या के मुकाबले कम अभ्यर्थी सफल हुए
पाठ्यक्रम     कुल सीट     सफल हुए

बी.टेक        73,151       69,793
बी.फार्मा      24,523       16,711
एमबीए        25562         7855
एमसीए       4415           3529
बी.आर्क      670             2695

उत्तर प्रदेश के विभिन्न तकनीकी संस्थानों में बीटेक, एमसीए, एमबीए समेत 9 कोर्स में दाखिले के लिए यह परीक्षा होती है। अब बीटेक कोर्स इस लिस्ट से हट जाएगा।

देश के सैंकड़ों इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिये जेईई मेन का आयोजन वर्ष में दो बार होता है।

गौरतलब है कि डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की ओर से गुरुवार को राज्य प्रवेश परीक्षा में नतीजे जारी कर दिए गए थे। बीटेक में  मुरादाबाद के संयम सक्सेना ने प्रदेश में टॉप किया है । वाराणसी के आकाश सिंह दूसरे स्थान पर और प्रयागराज के अजय कुमार ठाकुर तीसरे स्थान पर रहे हैं।  बी.फार्म पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा में मुजफ्फरनगर की रिद्धि सिंघल प्रथम स्थान पर मुजफ्फरनगर के ही विशेष धनराज राठी दूसरे स्थान जबकि गोरखपुर की ऐश्वर्या गणेश तृतीय स्थान पर रहीं । बी.आर्क पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा में दिल्ली की आयुषी पटवारी प्रथम स्थान परबरेली की जैशानी उपाध्याय दुसरे पर जबकि मेरठ की पाविनी अरोड़ा तृतीय स्थान पर रहीं । एमबीएम पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा में लखनऊ के गौरव गोविल प्रथम स्थान पर गाजियाबाद के शुभम शर्मा दूसरे स्थान पर जबकि लखनऊ के रमन सक्सेना तीसरे स्थान पर रहे । एमसीएम पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा में कानपुर के हर्षित ओमर प्रथम स्थान परलखनऊ के प्रिंस त्रिवेदी दसरे स्थान पर जबकि कानपुर के धीरज कुकरेजा तृतीय स्थान पर रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *