मुझे चुनाव जीतने के लिए बैनर-पोस्टर की जरूरत नहीं, मेरा काम बोलता है : नितिन गडकरी



राइजिंग भारत मंच से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मैं जातिवाद और सांप्रदायिकता को नहीं मानता. हमारे प्रधानमंत्री ने कहा है कि सबका साथ और सबका विकास और सबका प्रयास. मैं अपने क्षेत्र में जितने लोग हैं, सबको परिवार समझता हूं. 10 सालों में मैंने जो काम किया है, उससे लोगों ने मेरा नाम भी जाना है और काम भी. मुझे पोस्टर और बैनर से प्रचार करने की जररूत नहीं. मुझे लोगों को वोट के बदले कुछ सेवा देने की जरूरत नहीं. मैं लोगों से मिलूंगा, लोगों के घर जाऊंगा और उनसे आशीर्वाद लूंगा. मैं हाउस टू हाउस और डोर टू डोर कैंपेन करूंगा.