25 November, 2024 (Monday)

महिलाएं समाज में होने वाले भेद भाव के विरूद्ध बिना डरे अपनी आवाज उठाएं पुलिस उनके साथ है- नईमुल हसन

मोहनलालगंज, लखनऊ ।प्रदेश सरकार द्वारा मिशन शक्ति के अन्तर्गत प्रदेश की महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन के प्रति जागरुकता एवं उसे अमली जामा पहनाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार के द्वारा चलाए गए अभियान के अन्तर्गत राजधानी की ग्रामीण पुलिस ने कमर कस ली है। निगोहा थाना परिसर में रविवार को  क्षेत्राधिकारी सैय्यद नईमुल हसन ने ग्राम प्रधानों, आशाबहुओ, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों सहित गांव की महिलाओं के साथ बैठक कर मिशन शक्ति योजना के बारे में विधिवत जानकारी देने के साथ अपील करते हुए कहा कि महिलाओं को समाज में होने वाले भेद-भाव के विरूद्ध उन्हें खुद आवाज उठानी होगी इसलिए महिलाएं बिना डरे अपनी आवाज उठाएं पुलिस उनके साथ है, साथ ही अपने आस-पास महिलाओं व बच्चियों के साथ होने वाली घटनाओं की रोकथाम के लिये सरकार द्वारा शारदीय नवरात्रि से शुरू की गई मिशन शक्ति योजना के टोल फ्री हेल्पलाइन न०-181 पर महिलाएं फोन द्वारा सूचना दे सकती हैं। सूचना के चंद मिनटों के अंदर पुलिस मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करेगी। बैठक में निजी अस्पतालों के डॉक्टर भी पहुंचे और मिशन शक्ति के तहत अपने विचार रखें। बैठक में पहुंची महिलाओं और ग्राम प्रधानों को  क्षेत्राधिकारी द्वारा यह भी दिशानिर्देश दिए गए कि कोई भी मारपीट की घटना होती है तो उसमें अक्सर छेड़छाड़ की तहरीर भी दे दी जाती है तो ऐसी तहरीर न लिखकर जो सच हो उसे ही लिखें पुलिस उनकी तहरीर पर कार्यवाही करेगी। किसी भी महिला को डरने की जरूरत नही है बिना डरे वह थाने पर आए और अपनी बात रखे। वही बैठक पहुंची महिलाओं को यह भी दिशा निर्देश दिए गए की अपने बच्चियां को समझाए की वह किसी लड़के के बहकावे में न आये अगर उनके साथ कोई घटना होती है तो वह सबसे पहले उन्हें बताए। निगोहां ग्राम प्रधान दीपा दीक्षित ने भी महिलाओ की सुरक्षा पर चर्चा करते हुये अपने विचार साझा किए। बैठक में इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार सिहं,एसएसआई रामफल मिश्रा, डा० अशोक, डा० आरती, अरुणेंद्र कुमारी सरोज, सुरेंद्र दीक्षित, प्रधान अरविंद सिंह, प्रधान गुलाम गौस समेत काफी सख्या में महिलाये मौजूद रही।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *