भारत आ रहे पानी के जहाज पर लाल सागर में हमला
यमन के हूती विद्रोही एक के बाद एक लाल सागर में जहाजों को निशाना बना रहे हैं और इस बार भारत आ रहे एक तेल के टैंकर को निशाना बनाया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, तेल लेकर भारत आ रहे एक जहाज पर हूती विद्रोहियों ने हमला किया है।
यमन के हूथी विद्रोहियों ने लाल सागर में एंड्रोमेडा स्टार तेल टैंकर को मिसाइलों से निशाना बनाने की जिम्मेदारी ली है। यह हमला हूतियों के प्रभाव वाले क्षेत्र में वाणिज्यिक जहाजों पर लगातार होते हमलों के बीच किया गया है। ब्रिटिश समुद्री सुरक्षा फर्म एंब्रे, जो इस जहाज को ऑपरेट करता है, उसके मुताबिक हमले में जहाज को नुकसान पहुंचा है, जिसकी अभी आकलन की जा रही है।