25 November, 2024 (Monday)

बिहार में बेईमानी व यूपी में धोखे से चुनाव जीता- अखिलेश यादव सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना

पूर्व एमएलसी मुलायम सिंह यादव के निधन पर सांत्वना देने औरैया पहुंचे थे अखिलेश
       (अमित चतुर्वेदी)
फोटो- पूर्व एमएलसी को श्रद्धांजलि अर्पित करते सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
दिबियापुर(औरैया) ।  क्षेत्र के गांव कढोरे का पुरवा में दिवंगत सपा के पूर्व एमएलसी मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे सपा मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर  तंज कसा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने बिहार में बेईमानी से जबकि यूपी में धोखे से उप चुनाव जीता है।
      एक सवाल के जबाब में उन्होंने उपचुनावों में सपा की हार पर कहा कि हम हारे नहीं मेरी एक सीट थी वह मिल गयी सिर्फ वोटों का नुकसान हुआ है। भाजपा को उपचुनावों में सरकारी मिशनरी ने जिताया है। अधिकारियों ने भाजपा के लिए वोट मांगकर उनको जिताया तब विपक्ष की कहां से जीत होगी।  बिहार के चुनावों पर पूर्व सीएम ने कहा कि बिहार में माहौल व वोट महागठबंधन के पक्ष में था इसका उदाहरण सर्वे व टीवी चैनलों में देखा होगा, लेकिन जब भाजपा ने  प्रथम चरण में माना कि हम हार रहे हैं तो दूसरे व तीसरे चरण में सरकारी मशीनरी से जबरन जीते हैं। भाजपा की यह हार है जीत नहीं, वोट तेजस्वी के पक्ष में था। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि  100 वोट से कोई हार नही होती यह प्रधानी का चुनाव नहीं है भाजपा ने बेईमानी से चुनाव जीता है । उन्होंने कहा कि 2022 में पार्टी की रणनीति क्या रहेगी, इसको ओपन नहीं करेंगे। पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव जनता के समर्थन व कार्यकर्ता की मेहनत की बल से जीतेगी। अखिलेश ने कहा कि  पूर्व एमएलसी स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव व उनका परिवार समाजवादी आंदोलन से 50 साल से जुड़ा रहा है। उन्होंने नेताजी के साथ संघर्ष किया व विषम परिस्थितियों मे भी पार्टी व नेताजी का साथ दिया ,उनके जाने से पार्टी को हानि हुई है ।   उन्होंने पुरानी बातें याद करते हुए कहा कि इसी कमरे में जब हम बैठे थे, तब उनसे काफी वार्ता हुई थी। औरैया में प्लास्टिक सिटी का सपना उनकी ही देन है, जब सपा सरकार थी तब प्लास्टिक सिटी में कार्य हुआ लेकिन सरकार जाने के बाद काम ठप होकर वैसी ही स्थिति पड़ी है कोई कार्य नही हो रहा है। इससे पूर्व उन्होंने एमएलसी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और वह करीब आधे घंटे रुके। पूर्व एमएलसी के नाती गौरव यादव ,सौरभ यादव व परिजनों से मिले व ढाढ़स बंधाया ।हर समय पूरी मदद करने का आश्वासन दिया । इसके बाद वह सीधे सैफई की ओर रवाना हो गए। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष राजवीर सिंह यादव ,पूर्व विधायक इंद्रपाल सिंह, पूर्व विधायक प्रदीप यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक यादव, विनय यादव, ब्लॉक प्रमुख भाग्यनगर  अजय यादव, सत्यदेव सिंह, गौरव यादव, दीपू यादव, सपा जिला उपाध्यक्ष अवधेश भदौरिया, तेहराज सिंह यादव,ओमप्रकाश ओझा आदि प्रमुख रूप से रहे।
 ग्रामीणों के घेरने पर बाइक छोड़कर भागे बकरा चोर
सर्दी की शुरुआत होते ही बकरा चोर सक्रिय
फफूंद(औरैया)। थाना क्षेत्र में सर्दी की शुरुआत होते ही बकरा चोरों का गैंग सक्रिय हो गया है।गुरुवार की रात एक गांव में बाइक से पहुंचे बकरा चोर एक किसान के बकरे चुराने की कोशिश की।आहट से किसान की नींद खुल गयी शोर मचाने पर भाग रहे चोरो को ग्रामीणों ने घेर लिया। अपने को घिरा देख चोर बाइक छोड़कर भाग निकले।सूचना पर पहुंची पुलिस बाइक को थाने ले आयी।चोरों की सक्रियता से पशुपालकों में दहशत है और उन्होंने पुलिस कप्तान से रात्रि गश्त बढाने की मांग की है।
   गुरुवार की रात फफूंद थाना के गांव रानीपुर निवासी किसान इदरीस पुत्र सुलेमान अपने घर के बरामदे में सो रहा था नजदीक ही उसके बकरे बंधे हुए थे।रात लगभग बारह बजे बाइक से आये दो बकरा चोरों ने उसके घर से कुछ दूर बाइक खड़ी करने के बाद बरामदे में जाकर वहां बंधे बकरे को खोलने लगे।बताया जा रहा कि चोर एक बकरा खोलकर उसे दूर खड़ी बाइक में बांध आये और वापस आकर दूसरा बकरा खोलने लगे तभी आहट सुनकर किसान की आंख खुल गयी और चोरो को देख वह चिल्लाने लगा।आवाज सुन ग्रामीण घरों से बाहर निकल आये और भाग रहे बकरा चोरों को घेर लिया लेकिन बकरा चोर अंधेरे का फायदा उठाकर बाइक मौके पर ही छोड़ भाग निकले। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और बाइक को थाने ले आयी।ग्रामीणों ने रात्रि गश्त बढाये जाने की मांग पुलिस कप्तान से की है।
 वृद्ध महिला ने राशन विक्रेता पर धमकाने का लगाया आरोप
शिकायत पर पुलिस राशन डीलर को ले गई थाने
फोटो – थाने में मौजूद शिकायतकर्ता सूरज कुंवर
 दिबियापुर(औरैया)। थाना क्षेत्र के ग्राम भासोरा  में एक वृद्ध महिला द्वारा राशन मांगे जाने पर राशन विक्रेता द्वारा महिला को धमकाया गया जानकारी होने पर महिला के पुत्र वहां पहुंचे तो महिला के बेटों से भी राशन विक्रेता ने अभद्रता की।जिस पर पीड़ित महिला ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी ।मौके पर पहुंची पुलिस राशन विक्रेता को थाने लेकर के आईं जहां मामले की जांच की जा रही है ।
दिबियापुर थाने में पुलिस को दिए शिकायती पत्र में सूरज कुंवर  पत्नी राम भरोसे सिंह निवासी भसौरा थाना दिबियापुर ने बताया कि राशन कार्ड होने के बावजूद राशन विक्रेता उसे राशन नहीं देता है उसकी उम्र 80 वर्ष है उसके दोनों पुत्र बाहर रहते हैं उसने बताया कि पूरे लॉकडाउन के दौरान उसे राशन नहीं दिया गया। उसने यह भी बताया कि बहुत पहले उसने अपना राशन कार्ड ऑनलाइन करा दिया था जिसके कागज राशन डीलर के पास जमा कर दिए इसके बावजूद राशन नहीं दे रहा है। शुक्रवार को वह जब राशन लेने के लिए  कोटेदार देवेंद्र सिंह यादव के यहां पहुंची तो उसने धमकाया और कहा कि तुम्हारा राशन मेरे पास नहीं है जब मेरे दोनों बेटे इसका विरोध करने पहुंचे तो उसने लड़कों को मारने की धमकी दी ।वहीं दूसरी ओर थाने में मौजूद कोटेदार देवेंद्र सिंह यादव ने बताया उसके  यहां अभी तक सूरज  कुंवर का राशन कार्ड दर्ज नहीं है जिसके चलते उन्हें राशन देना संभव नहीं है लेकिन शिकायतकर्ता उसकी बात मानने को तैयार नहीं है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 गृह क्लेश से तंग आकर महिला ने फाँसी लगाकर दी जान
पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा किया पंजीकृत
फोटो- घटना की जानकारी करते सीओ सिटी
सहायल(औरैया)। थाना सहायल क्षेत्र के ग्राम बद्री की मढैया में गृह क्लेश से तंग आकर महिला रेखा पत्नी संदीप उम्र 24 वर्ष ने फांसी लगाकर दी जान। वहीं पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। वही पड़ोसियों ने बताया कि कल दिन गुरुवार शाम को मृतिका व स्वजनों के बीच आपसी झगड़ा हो गया था। जिससे पति संदीप झगड़ा के बाद घर से चला गया था। वही रात्रि में रेखा ने गृह क्लेश से तंग आकर फाँसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतका की सादी 9 फरवरी 2017 को संदीप पुत्र रमेश के साथ हुई थी। मृतका का मायका भगवादीन पुर्वा थाना ककवन है। मृतका का 6 माह का एक बच्चा भी है। जिसका नाम सक्षम है। वही सूचना पर मायके वाले भी आ गए। वही ससुराल व मायके पक्ष के बीच समझौते की बात चलती रही। मगर बात नही बनी।तो मृतका के भाई अनिल ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ व थाना अध्यक्ष नरेंद्र सिंह मौके पर पँहुचे। और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। वही मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने पति संदीप, जेठ राजेश कुमार, नरेंद्र कुमार, ससुर रमेश कुमार के खिलाप दहेज का मुकदमा पंजीकृत कर लिया।
वोटिंग के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने दिया विकल्प
औरैया। भारत निर्वाचन आयोग ने जारी आदेश में कहा है कि एमएलसी शिक्षक व स्नातक चुनाव के दौरान फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं करने के स्थिति में निर्धारित विकल्प के रूप में तय पहचान पत्र दिखाकर भी वोटिंग की जा सकेगी। आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, राज्य/केंद्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, स्थानीय निकाय या अन्य निजी औद्योगिक घरानों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी सेवा पहचान पत्र, सांसद, विधायक व विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए आधिकारिक पहचान पत्र, शैक्षिक संस्था से नियोजिक मतदाता सेवा पहचान पत्र, विश्वविद्यालय द्वारा जारी उपाधि की मूल कापी, सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी दिव्यांगता संबंधी प्रमाण पत्र में से कोई एक दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा। सहायक रिटर्निंग ऑफिसर रेखा एस चौहान ने संबंधित मतदाताओं से अपील की है कि एक दिसंबर मतदान के दिन निर्धारित विकल्प प्रस्तुत कर सकते हैं।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *