बाबर आजम,फखर जमां और कुशल भुरतेल आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए हुए नॉमिनेट
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल(आईसीसी) ने पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम को अप्रैल महीने के बेस्ट खिलाड़ी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट किया है। उनके अलावा पाकिस्तान के फखर जमां और नेपाल के बल्लेबाज कुशल भुरतेल को भी इस अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया है। आईसीसी ने बुधवार को इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में पुरुष और महिला दोनों क्रिकेटरों को उनके बेस्ट प्रदर्शन के लिए नॉमिनेट किया।
महिला क्रिकेटरों में ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली, मेगन स्कट और न्यूजीलैंड की लेह कास्पेरेक को अप्रैल महीने के बेस्ट खिलाड़ी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया है। अप्रैल में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम आईसीसी पुरुष रैकिंग में नंबर वन वनडे बल्लेबाज बने। उन्होंने भारत के विराट कोहली को पछाड़ कर ये स्थान हासिल किया। कोहली ने लंबे समय तक नंबर वन ओडीआई बल्लेबाज रहे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में बाबर आजम ने 82 गेंद में 94 रन की मैच विनिंग पारी खेली।
The ICC Men’s Player of the Month nominees for April are in 👀
Fakhar Zaman 🇵🇰 302 ODI runs at 100.66, two centuries
Babar Azam 🇵🇰 228 ODI runs at 76.00; 305 T20I runs at 43.57
Kushal Bhurtel 🇳🇵 278 T20I runs at 69.50Vote now: https://t.co/ZYuKhVxbHF 🗳️#ICCPOTM pic.twitter.com/7dyVhwkFOo
— ICC (@ICC) May 5, 2021
इस पारी की बदौलत उन्होंने सर्वेश्रष्ठ आईसीसी वनडे रैकिंग (6566 अंक) हासिल की। उन्होंने दक्षिणअफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 में लक्ष्य का पीछा करते हुए 59 गेंदों में 122 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान के फखर जमां की बात करें तो उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में दो शतक लगाए। पाकिस्तान को इस सीरीज में जीत हासिल हुई। फखर जमां ने दूसरे मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए 193 रन बनाए। नेपाल के कुशल भुरतेल ने नीदरलैंड्स और मलेशिया के खिलाफ ट्राई सीरीज में 278 रन बनाए। उन्होंने पांच मैचों में चार फिफ्टी ठोकी। नेपाल ने ट्राई सीरीज भी अपने नाम की थी।
महिला क्रिकेटरों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों में 155 रन बनाए। उनकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज जीती और वो इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी बनी। ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 24 वनडे मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया है।