24 November, 2024 (Sunday)

WTC फाइनल और इंग्लैंड दौरे के लिए ये 30 नाम हो सकते हैं भारतीय टीम में शामिल, पृथ्वी शॉ की वापसी लगभग तय

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 बीच में ही सस्पेंड होने के बाद अब सभी भारतीय क्रिकेट फैन्स की नजरें अगले महीने होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच और उसके बाद होने वाले इंग्लैंड दौरे पर टिकी हुई हैं। टीम इंडिया करीब चार महीने के लंबे दौरे के लिए इंग्लैंड रवाना होगी, जहां न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलना है और उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) सिलेक्शन कमिटी आज 30 संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर सकती है। पृथ्वी शॉ की टीम में वापसी तय नजर आ रही है, इसके अलावा अभिमन्यु ईश्वरन, प्रियंक पांचाल, आवेश खान और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे नए खिलाड़ियों को भी संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में जगह मिल सकती है।

टीम इंडिया अगले महीने की शुरुआत में ही इंग्लैंड के लिए रवाना हो जाएगी, जहां उन्हें अनिवार्य क्वारंटाइन पीरियड से गुजरना होगा। भारत को 18 से 22 जून के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच साउथम्पटन में खेलना है। इसके बाद टीम इंडिया 4 अगस्त से 14 सितंबर के बीच इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।

30 संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में जानिए कौन-कौन चुना जा सकता है-

सलामी बल्लेबाजः रोहित शर्मा, शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, प्रियंक पांचाल, देवदत्त पडीक्कल।

मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजः चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, केएल राहुल।

विकेटकीपर बल्लेबाजः ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा।

ऑलराउंडरः वॉशिंगटन सुंदर, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा।

स्पिनरः आर अश्विन, अक्षर पटेल, राहुल चाहर।

तेज गेंदबाजः जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, भुवनेश्वर कुमार।

नेट बॉलर्सः चेतन सकारिया, अंकित राजपूत।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *