फालिज पीडित महिला के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार



गोरखपुर 1 गुलरिह थाना अंतर्गत रघुनाथपुर गाँव में महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले आततायी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया 1 मालूम हो कि विगत 29 अप्रैल को रात में फालिज पीड़ित महिला शौच के लिए खेत की ओर गयी थी 1 वही उसी गाँव के रहने वाले पिन्टू चौहान पुत्र आद्य चौहान ने दबोच लिया और उसके साथ जबरजस्ती दुष्कर्म किया 1 इस संबंध में पीडि़ता द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर आततायी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही थी 1
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के आदेश के क्रम मे पुलिस अधीक्षक उत्तरी जनपद गोरखपुर के पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक गुलरिहा के मार्गदर्शन मे चौकी प्रभारी सरहरी द्वारा अभियुक्त पिन्टु चौहान पुत्र आद्या चौहान निवासी रघुनाथपुर टोला भगतपुरवा थाना गुलरिहा गोरखपुर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।