चीन से ऑक्सीजन सिलेंडर्स की डिलीवरी में हो रही थी देरी, सोनू सूद ने उठाया था सवाल तो मिला ये जवाब
कोरोना संकट की इस घड़ी में सोनू सूद अभी तक हजारों लोगों की मदद कर चुके हैं। हालांकि कई बार उनके लिए ये सफर आसान नहीं होता। कोरोना महामारी से जो हालात हैं उसके बाद ऑक्सीजन सिलेंडर्स से लेकर बेड और दवाइयों की किल्लत हो रही है। ये बात सोनू खुद भी ट्वीट कर कह चुके हैं। इन सबके बावजूद वो हिम्मत नहीं हारते और एक-एक जरूरतमंद तक मदद पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।
चीन से की थी शिकायत
सोनू सूद ने बीते दिन एक ट्वीट कर बताया कि चीन से सैकड़ों ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर्स भारत लाना है लेकिन चीन ने इसमें रुकावटें लगा दी हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की जिंदगियां खत्म हो रही हैं और ये सही नहीं है।
अपने ट्वीट में सोनू सूद लिखते हैं कि ‘हम लोग कोशिश कर रहे हैं कि सैकड़ों ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर्स भारत लाया जाए। यह कहना दुखद है कि चीन ने हमारे कई सारे कंसाइन्मेंट्स ब्लॉक कर दिए हैं और यहां भारत में हर मिनट जिंदगियां खत्म हो रही हैं। मैं @China_Amb_India @MFA_China से गुजारिश करता हूं कि हमारे कंसाइन्मेंट्स का रास्ता साफ करने में हमारी मदद करें जिससे हम लोगों की जिंदगियां बचा सकें।‘ सोनू सूद ने इस ट्वीट के साथ भारत में चीन के राजदूत और चीनी देश मंत्रालय को टैग किया है।
We are trying to get hundreds of oxygen concentrators to India. It’s sad to say that China has blocked lots of our consignments and here in India we are losing lives every minute. I request @China_Amb_India @MFA_China to help us get our consignments cleared so we can save lives🇮🇳
— sonu sood (@SonuSood) May 1, 2021
चीन का जवाब
अब इस पर चीनी राजदूत सुन वेइदांग ने लिखा कि ‘मि. सूद आपके ट्विटर से जानकारी मिली है। कोविड 19 से भारत की लड़ाई में चीन पूरी तरह से मदद करेगा। मेरी जानकारी के मुताबिक चीन से भारत के सभी कार्गो फ्लाइट्स रुट्स सामान्य हैं। बीते दो हफ्ते में चीन से भारत के बीच कार्गो फ्लाइट्स ठीक तरह से काम कर रहा है।‘
सोनू ने किया धन्यवाद
आगे सोनू ने जवाब में लिखा कि ‘आपकी इस प्रतिक्रिया के लिए शुक्रिया। इस समस्या को हल करने के लिए मैं आपके ऑफिस से संपर्क में हूं। आपकी चिंता के लिए सराहना करता हूं।‘
Thanks for the promt response sir. I am in touch with your office to solve the problems. Appreciate your concern. Warm regards. https://t.co/lmjtEYzlXn
— sonu sood (@SonuSood) May 1, 2021