पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि का 230 लोगों को मिलेगा लाभ
बढनी सिद्धार्थ नगर पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश के पीएम स्वनिधि लाभार्थियो के साथ प्रधानमंत्री का वर्चुअल संवाद कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। मंगलवार को कस्बे के पचपेडवा तिराहे पर आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में रेहाड़ी, खोमचा ,व ठेला लगाने वालों के लिए 10 हजार रुपये का कम व्याज पे लोन देने की घोषणा को चरितार्थ करते हुए नगर पंचायत चेयरमैन निसार अहमद बागी व ईओ राजन कुमार गुप्ता द्वारा कस्बे के 230 लोगों को चिन्हित करते हुए दस हजार रू का क्यू आर कोड अंकित प्रमाण पत्र लाभार्थियो को सौप दिया है। ईओ राजन कुमार गुप्ता ने बताया कि कस्बे के 160 लोगों के खाते में पैसा ट्रांसफर किया जा चुका है शेष बचे हुए लोगों के खाते में पैसा शीघ्र ही भेज दिया जायेगा। इस दौरान भाजपा नेता सुनील अग्रहरि , एस बी आई बढनी के ब्रांच मैनेजर व फील्ड आफीसर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।