29 November, 2024 (Friday)

धूम धाम से मनाया गया महर्षि वाल्मीकि एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस

श्रावस्ती  । जिलाधिकारी टीके शिुबु ने कलेक्ट्रेट सभागार में महर्षि वाल्मीकि एवं सरदार वल्ल्भ भाई पटेल जी के चित्र पर माल्यर्पण कर महर्षि वाल्मीकि तथा सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया और अधिकारियों/कर्मचारियों को दिलायी गयी शपथ।
जिलाधिकारी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाए जाने के सम्बन्ध में शपथ दिलाते हुए कहा “मैं सत्ययनिष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वंय को समर्पित करुंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयास करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं, जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका है। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने की भी सत्य निष्ठा से संकल्प लेता हूं“।

उक्त अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में सूचना विभाग के एल0ई0डी0 वैन द्वारा लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन दर्शन एंव राष्ट्रीय एकता एंव अंखण्डता विषय पर फिल्म दिखाया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी योगानन्द पाण्डेय, उपजिलाधिकारी आर0पी0 चैधरी, सहायक महानिरीक्षक निबन्धन पी0एन0सिंह ,वरिष्ठ कोषाधिकारी गिरीश कुमार, समाज कल्याण अधिकारी राकेश रमन, सहा0 जिलानिर्वाचान अधिकारी छोटेलाल सहित सभी विभागों के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *