25 November, 2024 (Monday)

देवरियाः ‘बलात्कारी को टिकट!’.. विरोध किया तो महिला नेता के साथ कांग्रेसियों ने की हाथापाई

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश की रिक्त विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव (By-Polls) होने हैं. टिकट बंटवारे को लेकर सभी प्रमुख दलों में मंथन चल रहा है. इस दौरान, यूपी के देवरिया जिले में टिकट बंटवारे को लेकर हंगामा मच गया है. एक महिला कार्यकर्ता को बुरी तरह से पीटने का मामला सामने आया है. देवरिया जिले में टाउन हाल स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय पर उस समय हंगामा मच गया जब कांग्रेस पार्टी की एक महिला कार्यकर्ता ने पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्वांचल सह प्रभारी सचिन नायक के ऊपर गुलदस्ता फेंक दिया, महिला ने थप्पड़ भी चला दिया, जिसके बाद हंगामा मच गया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महिला कार्यकर्ता को जमकर पीटा.

हंगामे के दौरान, कुछ कार्यकर्ता रोकने की भी कोशिश करने में लगे रहे, लेकिन महिला कार्यकर्ता के साथ आई तीन महिलाओं को भी जमकर पीटा गया. वे भी पार्टी वर्कर थी.

देवरिया विधानसभा से भाजपा के जनमेजय सिंह विधायक थे. उनकी असमायिक मौत के बाद यह सीट खाली चल रही थी, जिसके बाद यहां उपचुनाव हो रहा है. यहां से कांग्रेस पार्टी ने एक कार्यकर्ता मुकुंद भास्कर मणि को उम्मीदवार घोषित किया है, जिसको लेकर आज पार्टी कार्यालय पर बैठक चल रही थी. जिसके दौरान महिला कार्यकर्ता पहुंची और गुलदस्ता देकर सम्मानित करने के बहाने उसे फेंककर राष्ट्रीय सचिव सचिन नायक को दे मारा.

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”>यूपी के देवरिया में कांग्रेस की अंदरूनी फाइटा फाइटी <a href=”https://t.co/iBVHdgHkgN”>pic.twitter.com/iBVHdgHkgN</a></p>&mdash; Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) <a href=”https://twitter.com/umashankarsingh/status/1315005332993708033?ref_src=twsrc%5Etfw”>October 10, 2020</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

महिला नेता तारा देवी ने बताया, “वे चार साल से पार्टी की सदस्य हैं. महिला नेता आरोप लगाया कि कांग्रेस प्रत्याशी मुकुंद भास्कर पर रेप का आरोप हैं. उसे टिकट देकर गलत हुआ है, हम चाहते हैं कि साफ सुथरे छवि के लोगों को टिकट दिया जाए.” यही बात करने के लिए महिला नेता तारा यादव सचिन नायक के पास पहुंची थीं, जहां पर यह हंगामा हुआ है.

वहीं, महिला नेता तारा देवी ने कहा कि उन्होंने सचिन नायक को नहीं मारा है. वह बात करने और पूछने गयी थी कि ऐसे लोगो को टिकट क्यो दिया गया है. इस दौरान, वहां मौजूद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मुझे मारना पीटना शुरू कर दिया.

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने इस मामले की निंदा करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “कैसे ये बीमार मानसिकता के लोग राजनीति में आ गए? हम इस मामले पर संज्ञान लेंगे.”

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *