Gonda में तीन बहनों पर Acid Attack ,पुलिस को मिला “सुराग” जांच जारी



पुलिस ने शुरुआती जांच में माना कि आसपास के लोगों द्वारा Chemical Attack की इस घटना को दिया जा सकता है अंजाम
उत्तर प्रदेश मेंअचानक दलितों पर लगातार प्रहार जारी है हाथरस बलरामपुर और उसके बाद गोंडा में भी दलितों पर अत्याचार (Atrocity on Dalit In Uttar Pradesh ) हुआ अचानक बढ़ता जा रहा घटनाक्रम किसी सुनियोजित साजिश का हिस्सा भी हो सकता है . अब ताजा मामला में उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में तीन बहनों पर उस समय एसिड अटैक किया गया जो वह छत पर सो रही थी तीनों सभी बहने हैं और दलित परिवार से संबंधित हैं मामले में अभी तक यह जानकारी नहीं मिली है कि घटना के पीछे का कारण क्या है पुलिस सारे मामले की विवेचना कर रही है फिलहाल एसिड अटैक से घायल तीनों बहनों का इलाज जिला अस्पताल गोंडा में किया जा रहा है जिसमें बड़ी बहन गंभीर रूप से घायल है।
यूपी के गोंडा जिले में तीन बहनों पर एसिड अटैक (Acid Attack )की बड़ी घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि सोते समय तीन बहनों पर एक युवक ने तेजाब फेंक दिया। गोंडा पुलिस(Gonda UP Police) वारदात की तफ्तीश में जुटी है। वहीं घटना का पता चलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। मामला परसपुर थाना क्षेत्र के पक्का गांव का है। यहां अनुसूचित जाति (दलित) की तीन बहनों पर एक दबंग युवक ने तेजाब फेंक दिया। एसिड अटैक में बड़ी बहन गंभीर रूप से झुलस गई। वहीं बाकी दो छोटी बहनों पर भी तेजाब के छींटे पड़े। तत्काल आनन-फानन में तीनों बहनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।यहां पर बड़ी बहन का इलाज गंभीर हालत में किया जा रहा है।
फिलहाल अभी घटना के पीछे की वजहों का नहीं पता चल सका है। घटना की सूचना पाते ही परसपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। एसओ परसपुर सुधीर सिंह ने एसिड अटैक की घटना की पुष्टि की है। स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
इस बारे में बात करते हुए गोंडा के पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे ने मीडिया को बताया कि यह तीन बहने जिन पर केमिकल अटैक हुआ है उनका इलाज गोंडा में किया जा रहा है इस घटना को जिसने भी अंजाम दिया है उसके विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी तत्काल पुलिस हरकत में आई और जो अभी तक जानकारी प्राप्त हुई है उसमें यह प्रतीत होता है कि कोई आस पास का ही व्यक्ति है जिसने इस घटना को अंजाम दिया है फिलहाल परिवार से पूछा गया है और परिवार ने किसी पर भी शक नहीं जताया है लेकिन उनको जो भी जानकारी उसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत करके इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।