28 November, 2024 (Thursday)

टीबी खोजी अभियान की हकीकत जानने पहुंची स्टेट टीम

जिले में दो नवंबर से आठ ब्लॉकों में चल रहा टीबी रोगी खोज अभियान
सिद्धार्थनगर (स्वरूप संवाददाता)।
जिले में दो नवंबर से आठ ब्लॉकों में चल रहे सक्रिय टीबी रोगी खोजी अभियान की स्टेट टीम स्थलीय निरीक्षण कर जानकारी इकट्ठा कर रही है। उस्का बाजार में स्टेट टीबी डिमांसट्रेशन सेंटर (एसटीडीसी) आगरा के वरष्ठि सलाहकार ने जमीनी हकीकत जाना। भनवापुर में पाथ के स्टेट प्रोग्राम ऑफिसर ने अभियान के बारे में जानकारी ली।
शासन के निर्देश पर जिले के उस्का बाजार, नौगढ़, जोगिया, बांसी (बसंतुपर), मिठवल, खुनियांव, भनवपापुर व बढ़नी में दो नवंबर से टीबी रोगियों की खोज के लिए सक्रिय टीबी रोगी खोज अभियान चल रहा है। आठों ब्लॉकों की दस फीसदी आबादी में चल रहे अभियान की जमीनी हकीकत जानने के लिए स्टेट टीम आई है। शुक्रवार को उस्का बाजार ब्लॉक के भिटिया गांव में एसटीबीसी ट्रेनिंग सेंटर आगरा के वरष्ठि सलाहकार डॉ. अनुराग श्रीवास्तव ने पहुंच कर अभियान के बारे में जानकारी जुटाई। टीम द्वारा गांव में किए जा रहे कार्यों को जांचा परखा। ग्रामीणों से बातचीत करते हुए अभियान में सहयोग देने की अपेक्षा जाहिर की। इसके साथ ही टीबी से बचाव के लिए गांव में लगाए गए प्रचार सामग्री बैनर, पोस्टर व पंपप्लेट के बारे में भी तहकीकात किया। इनके साथ जिला पीपीएम समन्वयक सतीश कुमार मश्रिा मौजूद रहे। वहीं पाथ के राज्य प्रोग्राम अधिकारी डॉ. गुलफाम अहमद ने भनवापुर व बस्किोहर गांव में जाकर टीबी रोगियों के खोज संबंधी जानकारी ली। इनके साथ अधीक्षक डॉ. एसएम ओझा, जिला कार्यक्रम समन्वयक पंकज त्रिपाठी, उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. मानवेंद्र पाल मौजूद रहे।
……………..
उस्का बाजार के लैब का निरीक्षण
उस्का बाजार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीबी रोगियों की जांच करने के लिए बने लैब का डॉ. अनुराग ने निरीक्षण किया। इस दौरान लैब टेक्निशियन (एलटी) को आवश्यक नर्दिेश देते हुए सैंपल लेने की जानकारी बताई।
……………..
डिप्टी सीएमओ ने की मीटिंग
टीबी रोगियों की  खोज में सक्रिया भागीदारी दिलाने के लिए डिप्टी  सीएमओ व जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. डीके चौधरी ने उस्का बाजार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बैठक की। इस दौरान उन्होंने सभी से कार्यक्रम में बेहतर योगदान देते हुए टीबी के अधिक से अधिक मरीजों की तलाश कराने में सहयोग की अपेक्षा जाहिर की। इस दौरान डॉ. अविनाश चौधरी मौजूद रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *