23 November, 2024 (Saturday)

छंटनी के दौर में भी लखनऊ यूनिवर्सिटी ने मारी बाज़ी, स्टूडेंट्स को मिले 24 लाख तक के पैकेज

/लखनऊ: आज युवाओं के लिए सबसे बड़ा मुद्दा रोजगार का है. ऐसे में विश्वविद्यालय हो या कोई भी संस्थान छात्र-छात्राओं का पूरा फोकस होता है कि उनका प्लेसमेंट संस्थान या विश्वविद्यालय से ही हो जाए. अगर नहीं होता तो ऐसे छात्र-छात्राओं को निराशा हाथ लगती है और उन्हें अलग-अलग कंपनी में जाकर इंटरव्यू देने पड़ते हैं.

आपको जानकर हैरानी होगी कि लखनऊ विश्वविद्यालय को जब से नैक ग्रैडिंग में A++ ग्रेड रैंकिंग मिली है तब से पूरे देशभर से कंपनियां लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को अपने यहां नौकरी देने के लिए आ रही हैं और साथ में उन्हें बुला भी रही हैं. यही नहीं हैरानी की बात यह है कि लखनऊ विश्वविद्यालय का अब तक का सबसे ज्यादा सैलरी पैकेज 24 लाख का रहा है.  जबकि वर्ष 2022 में 15 लाख का पैकेज शिवम सिंह छात्र के नाम रहा.

साल 2022-23 का प्लेसमेंट
लखनऊ विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल की प्रभारी प्रोफेसर मधुरिमा लाल ने बताया कि लड़कियों और लड़कों का प्लेसमेंट घटता बढ़ता रहता है. अभी जल्दी में जो डाटा तैयार किया गया है उसके मुताबिक वर्ष 2022 और 23 में 49 फ़ीसदी छात्राओं का प्लेसमेंट हुआ है जबकि 51 फीसदी छात्रों का प्लेसमेंट हुआ है. कई बार कुछ कंपनियां ऐसी होती है जो सिर्फ लड़कों की ही डिमांड करती हैं और कुछ कंपनियां ऐसी आती है जो सिर्फ लड़कियों की डिमांड करती हैं. कभी लड़कियों का प्रतिशत ज्यादा होता है तो कभी लड़कों का. उन्होंने बताया कि वर्ष 2022-23 से पहले लड़कियों का प्लेसमेंट प्रतिशत ज्यादा था. इस बार लड़कों का रहा. आने वाले वक्त में फिर इसी तरह बदलाव होते रहेंगे.

हर विभाग में इतने फीसदी प्लेसमेंट
प्रोफेसर मधुरिमा लाल ने बताया कि साल 2022 और 23 में कॉमर्स में 26 प्रतिशत प्लेसमेंट हुआ. इंजीनियरिंग में 25% प्लेसमेंट रहा. जबकि आर्ट्स में 18% प्लेसमेंट हुआ. साइंस में 15% प्लेसमेंट हुआ. लॉ में 7% प्लेसमेंट हुआ. एजुकेशन में 9% प्लेसमेंट रहा.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *