23 November, 2024 (Saturday)

कोलकाता के सामने बड़ी मुश्किल, 10 दिन से किसी खिलाड़ी ने नहीं खेला कोई मैच

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में अब तक दमदार खेल दिखाने वाली कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम फाइनल का टिकट हासिल करने उतरेगी. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलने से पहले टीम के सामने एक अलग चुनौती होगी. 10 दिन से टीम के खिलाड़ियों को मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. टीम के पिछले दो मुकाबलों में बारिश ने खलल डाली और इसे रद्द करना पड़ा. कोलकाता की टीम ने टॉप पर रहते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई है जबकि हैदराबाद की टीम दूसरे स्थान पर रही.

मंगलवार को आईपीएल में खेला जाने वाले मैच पर सबकी नजरें हैं. टॉप पर काबिज कोलकाता एक बार फिर से फाइनल का टिकट पक्का करेगी या पूर्व चैंपियन हैदराबाद बाजी मारेगी. आज रात इस आईपीएल को अपनी पहली फाइनल की टीम मिल जाएगी. दो तूफानी टीमों के बीच यह मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद की जा रही है. इस सीजन में एक बार ही दोनों टीमों की टक्कर हुई है जिसमें बाजी कोलकाता ने मारी थी.

कोलकाता को नहीं खेलने मिला पिछला दो मैच
फाइनल का टिकट हासिल करने का इरादा लेकर उतरने वाली कोलकाता की टीम के लिए पिछला दो मैच याद करने जैसा नहीं रहा. पहले गुजरात टाइटंस के खिलाफ उनका मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. इस मुकाबले में टॉस तक नहीं किया जा सका था. वहीं राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में टॉस तो हुई लेकिन बिना एक भी बॉल डाले इसे रद्द करना पड़ा. 11 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ टीम ने आखिरी मैच खेला था. पिछले 10 दिन में खिलाड़ियों को अपना दम दिखाने का मौका नहीं मिला है.

हैदराबाद जीत कर आ रही है
आखिरी लीग मैच में हैदराबाद की टीम ने पंजाब के खिलाफ पहली बार इस सीजन में 200 रन से उपर का लक्ष्य हासिल करके जीत दर्ज की. इस टीम को बाद में बल्लेबाजी करके जीत हासिल करने में शुरुआती मुकाबलों में परेशानी हुई थी. प्लेऑफ से पहले इस कमजोरी को भी हैदराबाद की टीम ने दूर कर लिया. कोलकाता के खिलाफ पिछले मैच में टीम के बल्लेबाज 209 रन का पीछा करने में नाकाम हुए थे.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *