कोरोना महामारी के चलते बारावफात पर नही निकलेगा जुलूसे मुहम्मदी शहर काजी
फफूंद(औरैया)। पैगम्बर ए इस्लाम हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की जन्मदिवस के शुभ अवसर पर हर वर्ष संपूर्ण इस्लामी जगत में जुलूस व जश्ने ईद मिलादुन्नबी सल्लल्लाहु अलैहिवसल्लम का आयोजन बड़े ही हर्ष व उल्लास के साथ होता था, लेकिन इस वर्ष कोरोना वायरस के चलते जो सरकारी गाइड लाइन जारी हुई है। उसका पालन किया जाएगा। अतिरिक्त कुछ दूसरी पाबंदियां भी हैं जिसके कारण शहर औरैया के काजी हजरत मौलाना सैय्यद गुलाम अब्दुस्समद चिश्ती प्रबंधक जामिया समदिया फफूंद ने औरैया के कुछ लोगों के साथ बैठक की जिसमें ये फैसला किया गया कि इस वर्ष बारहवीं शरीफ के शुभ अवसर पर कोरोना वायरस के चलते जारी गाइड लाइन के कारण जलसे व जुलूस का आयोजन नहीं किया जाएगा, यही फैसला पिछले दिनों आस्ताना आलिया समदिया मिसबाहिया फफूंद शरीफ के सज्जादा नशीन हजरत मौलाना शाह सैय्यद मुहम्मद अख्तर मियां चिश्ती ने लिया। काजी ए शहर औरैया मौलाना सैय्यद गुलाम अब्दुस्समद चिश्ती ने लोगों से अपील की है कि बारहवीं शरीफ के मौके पर अपने अपने घरों में ही जश्न और चिरागां का आयोजन करें, और पैगम्बरे इस्लाम हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के प्रति अपनी आस्था और प्रेम प्रकट करें, उन्होंने बताया कि पैगम्बरे इस्लाम हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम सिर्फ मुसलमानों ही के लिए रहमत नहीं हैं बल्कि विश्व में रहने वाले हर धर्म और जाति के लोगों के लिए भी रहमत हैं। उन्होंने ने कहा कि इस पवित्र अवसर पर गरीबों, यतीमों, बेवाओं और बेसहारा लोगों को खाना, राशन, कपड़ा और रुपए पैसे देकर मदद जरूर करें और देश में अमन व शांति का माहौल बनाएं। इस बैठक में मुख्य रूप से मौलाना अल्तमश चिश्ती, कारी आरिफ रहमानी, मौलाना शमीम मिस्बाही, कारी कलीम साहब, हाफिज शुएब, हाफिज शाहनवाज, हाफिज नफीस, हाफिज फहीम, हाजी अनवर बकाई, शफीक ठेकेदार, अनीस आलम, इकरार कुरैशी, इंतिखाब खान, अजमल खान आदि लोग मौजूद रहे।