उद्योग लगाये तो विभाग द्वारा मिलेगा अधिकतम अनुदान- राजीव शुक्ला
दिबियापुर(औरैया)। मंगलवार को महात्मा गांधी खाद्य प्रसंस्करण ग्राम स्वरोजगार योजना के अंतर्गत तीन दिवसीय शिविर का आयोजन भगयनगर ब्लाक के ग्राम पंचायत हर्राजपुर में शुरू हुआ। जिसका शुभारंभ ग्राम प्रधान अहिवरन सिंह द्वारा किया गया। वही ग्राम प्रधान ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि सभी के द्वारा खाद्य प्रसंस्करण उद्योग लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच वाला व्यक्ति ही हमेशा आगे बढ़ता है व कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है। आप लोग उद्योग लगाइए और आगे बढ़े । कार्यक्रम के केंद्र प्रभारी राजीव शुक्ला ने शासन द्वारा चलाई जा रही योजना को विस्तृत रूप में बताया। उन्होंने बताया यदि अपना उद्योग लगाते हैं तो विभाग द्वारा लागत का 50ः अधिकतम एक लाख का अनुदान दिया जा रहा है। और कहा कि विगत वर्ष के लगे हुए लघु उद्योग अच्छा काम कर रहे हैं । प्रशिक्षण में पधारे अतिथि व्याख्याता बैकुंठ नारायण मिश्रा ने विभिन्न प्रकार के उत्पाद कैसे बनाए जाते हैं विस्तृत रूप में बताया। व्याख्याता रीता ने उद्योग स्थापित करने में बताते हुए कहा कि मैं स्वयं ही डेरी उद्योग का काम करके अच्छा लाभ कमा रही हूं। संचालन कर रहे अनिल राजपूत ने लोगों को प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अपना स्वयं का उद्योग लगाकर बेरोजगारी को दूर करने का आव्हान किया । कार्यक्रम में 30 परीक्षार्थियों ने भाग लिया । इस अवसर पर अशोक अवस्थी, बृजेंद्र दुबे आदि लोग उपस्थित रहे।