कोरोना गाइड लाइंस को मद्देनजर रखते हुए संपन्न कराए जाएं चुनाव -डीएम
श्रावस्ती। गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन को सम्पन्न कराने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारियों को जिलाधिकारी/सहायक रिटर्निंग आॅफिसर टी0के0 शिबु के निर्देशन में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान सहायक रिटर्निंग आॅफिसर/जिलाधिकारी ने कहा प्रत्येक निर्वाचन का अपना अलग पैटर्न होता है उस आधार पर चुनाव कराया जाता है। जिले में 05 मतदेय स्थल बनाये गये है जो क्रमशः क्षेत्र पंचायत जमुनहा का सभाकक्ष, क्षेत्र पंचायत सिरसिया का सभाकक्ष, तहसील भवन भिनगा का सभाकक्ष, क्षेत्र पंचायत गिलौला का सभाकक्ष एवं क्षेत्र पंचायत इकौना का सभाकक्ष में है। उक्त मतदेय स्थलों पर कुल 821 शिक्षक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान 01 दिसम्बर, 2020 को प्रातः 08ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक सम्पन्न कराया जाएगा। सभी पीठासीन अधिकारियों को पहचान-पत्र एवं समस्त निर्वाचन सामग्री उपलब्ध कराई गई।
जिलाधिकारी/सहायक रिटर्निंग आॅफिसर ने कहा कि निर्वाचन ड्यूटी में लगे समस्त जोनल, सेक्टर मजिस्टेªेट सहित समस्त अधिकारी, कर्मचारी निष्पक्ष ,पारदर्शिता ,स्वतंत्रता के साथ निर्वाचन कराएं इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये क्येांकि निर्वाचन कार्य बहुत ही संवेदनशील होता है इसको गभ्भीरता से लें ताकि मतदान के समय किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। उन्होने सेक्टर, जोनल मजिस्ट्ेट से कहा कि 30 नवम्बर को मतदान ंहेतु पार्टिया कलेक्ट्रेट से रवाना होगी, रवानगी के समय पोलिंग पार्टी के सभी कार्मिकों को इकट्ठा कर वाहनो में बैठाकर गन्तव्य स्थल के लिए अपने सामने रवाना कराया जाये और पीठासीन अधिकारी द्वारा ली जाने वाली सभी सामग्री का मिलान भी ढ़ग से करा ले ताकि निर्वाचन प्रक्रिया को सकुशल एंव निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराया जा सकें।
उन्होंने प्रशिक्षण में उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया कि 01 दिसंबर को मतदान के दिन मतदान कार्मिक कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पूर्णतया पालन सुनिश्चित करते हुए शिक्षक मतदाताओं को मतदान करने से पूर्व थर्मल स्कैंनिग के साथ साथ कोई भी अधिकारी और कर्मचारी बिना मास्क, बिना सैनिटाइजर का प्रयोग किए बिना निर्वाचन नहीं कराएगा/करेगा। सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जाये। सभी जोनल, सेक्टर मजिस्टेªेट प्रशिक्षण अच्छी तरह से प्राप्त करें, ताकि बैलट बॉक्स को खोलना बंद करना सील करने आदि में मतदान पार्टी को किसी प्रकार की समस्या आये तो उसका सहयोग किया जा सके। उन्होने कहा कि सभी जोनल ,सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों के मतदान स्थलों का भ्रमण कर सभी व्यवस्थाओं को पहले से ही दुरुस्त कर ले।
जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण देते हुए कहा कि पोलिंग पार्टी मतदान केन्द्र पर पहुंचने के बाद सभी व्यवस्थायें देख लें मतदान प्रक्रिया के प्रारम्भ से लेकर मतदान के अन्त तक मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से सम्पन्न कराना पीठासीन अधिकारी का मुख्य दायित्व है। मतदान प्रक्रिया होने से पूर्व मतदान अभिकर्ताओं को बैलेट बाक्स को खाली कर दिखाना होगा उसके बाद मतदान शुरू करने की घोषणा की जायेगी। उन्होने बताया कि मतदान केन्द्र के अन्दर मतदान अधिकारी, उम्मीदवार उसका निर्वाचन अभिकर्ता या मतदान अभिकर्ता, निर्वाचन आयोग द्वारा प्राधिकृत व्यक्ति, कर्तव्यरूढ़ नियुक्त राजकीय कर्मचारी जा सकता है। यदि 05ः00 बजे मतदान हेतु लम्बी लाइन लगी हुई है तो पीठासीन अधिकारी द्वारा पर्चियां बनाकर लाइन में लगे सबसे अन्तिम मतदाता को 01 नम्बर की पर्ची देते हुए मतदाता को क्रमानुसार पर्ची दी जायेगी और जितने मतदाता 05ः00 बजे तक लाइन में लग गये हैं उन सभी के वोट डलवाये जायेंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी, योगानन्द पाण्डेय ने बताया कि चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए 03 जोन तथा 05 सेक्टर में बांटा गया है। प्रत्येक बूथ पर मतदाताओं की थर्मल स्केनिंग की जायेगी, थर्मल स्केनिंग के दौरान किसी मतदाता का तापमान निर्धारित तापमान से अधिक है तो उसका मतदान अंतिम आवर में कराया जायेगा। मतदान केन्द्रो पर पुरूष,महिला, आसक्त मतदाताओं की अलग अलग लाइने लगायी जायेगी।
प्रशिक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी ,समस्त उप जिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक चन्द्रपाल, डीसी मनरेगा, जिला कृषि अधिकारी आर0पी0राना, खण्ड शिक्षा अधिकारी अखिलेश, सहित समस्त जोनल,सेक्टर मजिस्ट्ेट सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी छोटे लाल, जिला निर्वाचन कार्यालय के वरिष्ठ सहायक सुनील कुमार श्रीवास्तव, कम्प्यूटर सहायक रितिक आदि उपस्थित रहे।