कैंप लगाकर यातायात नियम के प्रति करें जागरूकःडीएम जिलाधिकारी कक्ष में सड़क सुरक्षा समिति की हुई बैठक
सिद्धार्थनगर (स्वरूप संवाददाता)।
जिलाधिकारी कक्ष में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान 18 से 24 नवंबर तक मनाए जाने वाले कोविड-19 के बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान व सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत दुर्घटनाओं को कम करने के लिए जरूरी जानकारी दी गई।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बैठक में मौजूद सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी आशुतोष कुमार शुक्ला को कैप लगाकर लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देने को कही गई। जिलाधिकारी ने कहा बिना परमिट के चल रहे वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। सभी वाहनों पर हर हाल में रेडियम लगवाएं।
ताकि दूर से ही दूसरे वाहन स्वामी को वाहन का पता चल सके। ओवर लोडिंग गाड़ियों कसिी भी हालत में नही चलनी चाहिए।
सभी अधिकारियों से दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्यक लगाने, तीन सवारी न चलने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने को कहा गया। डीएम ने कहा जनपद में अधिक दुर्घटना वाले स्थलांे को चिन्हित कर वहां पर संकेत बोर्ड लगाएं।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर, जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र सिंह, एआरटीओ आशुतोष शुक्ल, प्रर्वतन प्रवेश कुमार सरोज आदि अधिकारी उपस्थित रहे।