सफाई कर्मियों को सीएमएस ने दी प्रोत्साहन राशि
संयुक्त जिला चिकित्सालय के सभागार में आयोजित हुआ कार्यक्रम
सिद्धार्थनगर (स्वरूप संवाददाता)। संयुक्त जिला चिकित्सालय में सफाई करने वाले कर्मियों समेत एंबुलेंस के एमटी और चालक को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की तरफ से प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। सीएमएस के इस नई परंपरा का सभी ने सराहा है।
संयुक्त जिला अस्पताल के सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरके कटियार ने एक नई परंपरा की शुरूआत की।
उन्होंने दीपावली के मौके पर अस्पताल में तैनात आउटसोर्सिंग के सभी सफाई कर्मियों के साथ ही एंबुलेंस में कार्यरत एमटी और चालक को प्रोत्साहन राशि प्रदान की। कहा कि स्वच्छ सिद्धार्थनगर-स्वस्थ सिद्धार्थनगर के नारे के साथ ही जिला अस्पताल को स्वच्छ वातावरण को माहौल बनाने में सफाई कर्मियों की भूमिका अहम है।
प्रोत्साहन राशि पाने के बाद सुपरवाइजर केशरी शुक्ला समेत संजय कुमार, विजय कुमार, सौरभ कुमार, प्रभात, पूनम, चिंता, काशी, विक्रम, चंपा, विरेंद्र, पार्वती, आशा, समेंद्र, जीतेंद्र, रहीम, रवि के अलावा एंबुलेंस के एमटी और चालकों के चेहरे पर खुशी दिखी। संचालन अशोक कुमार त्रिपाठी ने किया।
डॉ. एसपी प्रसाद, डॉ. आरबी राम, डॉ. पी.कन्नौजिया, डॉ. एके झा, डॉ. सीबी चैधरी, डॉ. संजय गुप्ता, डॉ. मो. अकरम, डॉ. अवेधश, डॉ. उजैर अतहर, डॉ. एसएन उपाध्याय, डॉ. अनूप कुमार यादव, डॉ. अनिल दुबे, डॉ. शेलेंद्र कुमार, डॉ. संजय चैधरी, फार्मासिस्ट डीसी पाठक, गोविंद प्रसाद ओझा, सत्येंद्र नाथ दुबे, सुनील चैबे, ओपी चैधरी, शैलेश मिश्रा, आनंद श्रीवास्तव, श्रीश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।