किसानों की तरक्की के लिए सरकार है प्रतिबद्ध-जिलाधिकारी
श्रावस्ती । देश एवं प्रदेश के विकास का रास्ता गांव के पगडंडियों से होकर जाता है इसलिए गांव का किसान खुशहाल होगा तो निश्चित ही हमारा देश में प्रदेश खुशहाल होगा। किसानों की तरक्की के लिए सरकार द्वारा तमाम योजनाओं का संचालन किया जा रहा है इसलिए किसानों का फर्ज बनता है कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से वह जुड़कर लाभ उठाएं । और अपने खेतों में बेहतर पैदावार करके अपनी आमदनी बढ़ाएं।
उक्त विचार विकास विकास खंड सिरसिया के अंतर्गत ग्राम मोतीपुर के किसानों के लिए नाबार्ड द्वारा आयोजित गोष्ठी में शिरकत करने के दौरान जिलाधिकारी टी के शिबु ने व्यक्त किया । उन्होंने जोर देते हुए कहा कि अब किसानों को अपनी परंपरागत खेती त्याग कर आधुनिक खेती करनी होगी और अपने खेतों में धान गेहूं के जगह सब्जी वह उद्यान खेती के तरफ विशेष ध्यान देना होगा इससे निश्चित ही किसान भाईयो को लाभ मिलेगा और उनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि यहां के किसान भाई व स्वयं सहायता समूह की महिलाएं जो भी सामग्री बनाएं या उत्पादित करें उनको वाजिब मूल्य दिलाने के लिए कारगर कदम उठाए जाएं इसके लिए संबंधित विभागीय अधिकारी विशेष ध्यान दें। ताकि स्वयं सहायता समूह को आर्थिक रूप से फायदा मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों के खेतों के सिंचाई के लिए तालाबों के जीर्णोद्धार के लिए भी महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत कारवाई की जाए ताकि किसानों को सिंचाई के लिए पानी भी आसानी से मिल सके। उन्होंने कहा कि जनपद में मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु दर जनपदों की तुलना में अधिक है जो चिंता का विषय है इसलिए सभी जनपद वासी अपने बच्चों को बीमारियों से बचाव हेतु टीके अवश्य लगाएं और यह भी ध्यान रखें की कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहने पाए उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लोग यह प्रतिज्ञा करें कि हम अपने बेटियों का बाल विवाह नहीं करेंगे और उन्हें पढ़ा लिखा कर आगे बढ़ाएंगे और बेटी और बेटों में कोई भेदभाव नहीं करेंगे बालिकाओं एवं महिलाओं का सम्मान करेंगे यह लोग संकल्प लेकर आत्मसात भी करे।कोरोना बीमारी अभी भी बढ़ रही है इसलिए अभी भी विशेष सावधानी बरतें ।सोसल डिस्टेंसिग के साथ ही मास्क जरूर लगावे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह ने किसानों के विकास से ही देश का विकास सम्भव है इसलिए किसान भाई सरकार द्वारा प्रदत्त सभी योजनाओं से जुड़कर उनका लाभ ले। अपने खेतों में वर्मीकम्पोस्ट खाद का प्रयोग करके खेतो की उर्बरक क्षमता को बढ़ाए, और बेहतर अन्न उत्पादन करे।उन्होने कहा कि यँहा के समूहों द्वारा जो उत्पाद तैयार किया जाता है उन्हें वाजिब मूल्य दिलाने के लिए प्रयास किये जायेंगे।
इस अवसर पर डीडीएम नाबार्ड एम0 पी बर्नवाल ने कहा कि किसान व स्वयं सहायता समूह नाबार्ड से जुड़कर कार्य कर रहे हैं इससे निश्चित ही वह आत्मनिर्भर बनेंगे उनके आर्थिक स्थिति में भी बदलाव आएगा।
इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी आरपी राना ने कहा कि किसान भाई अपने खेतों में पराली के अवशेष कदापि ना जलाएं क्योंकि इससे उनके खेतों की उर्वरक क्षमता कम हो जाती है।
इस अवसर पर एल0 डी0एम0 अनल कुमार ने कहा कि किसान भाई अगर अभी तक अपना खाता नहीं खोल पाए हैं तो वह अपना खाता जन धन योजना के तहत अवश्य खोलें क्योंकि इसमें किसान भाइयों को कोई रकम नहीं देनी है मुफ्त में खाता खुलता है सिर्फ उन्हें अपने डॉक्युमेंट्स आधार कार्ड देने पड़ेंगे इसके अलावा उनके पास केसीसी नहीं है वह भी बनवा सकते हैं।
इस गोष्ठी में मशरूम उत्पादन मसाला उद्योग पोषण वाटिका में उत्पादित सब्जियां सहजन मोरिंगा पाउडर एवं वर्मा कंपोस्ट खाद बनाने संबंधी आज स्टाल भी लगाए गए थे कार्यक्रम में सीतापुर के सलीम जादूगर द्वारा जादू का कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम संपन्न होने के
उपरांत जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी ने वृक्षारोपण कर लोगों को वृक्ष लगाने हेतु प्रेरित भी किया।
इस दौरान तमाम किसान भाई बच्चे महिलाएं जनसमूह उपस्थित रहा।