कान्हा गौशाला का सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल व भाजपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर ने किया शुभारंम्भ
चरखारी / महोबा – चरखारी के रूपनगर में स्थाई कान्हा गौशाला का शुभारम्भ सांसद कुँवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल व भाजपा जिलाध्यक्ष कुंवर जितेन्द्र सिह सेंगर ने पूजा अर्चना कर विधि विधान से मन्त्रोच्चार के साथ फीता काट कर किया
चरखारी नगर पालिका द्वारा एक करोड पैसठ लाख रु.की लागत से आधुनिक सुविधाओं से पूर्ण कान्हा गौशाला का निर्माण कराया गया है ।अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा ने बताया कि अन्ना पशुओ से किसानो को छुटकारा दिलाने के लिये जिले मे 180 स्थाई व अस्थाई गौशालाऐं बनाई गई है वही चरखारी की कान्हा गौशाला मे लगभग 1000गौवंश रखे जायेगे और जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिहं सेंगर ने कहा कि यह गौशाला बन जाने से जो अन्ना जानवर दर दर भटक रहे है उन्हे यहाँ सुरक्षित रखकर किसानो की फसल व उन्हें एक्सीडेन्ट जैसी घटना से बचाया जा सकता है
सांसद कुँवर पुष्पेंद्र सिह चंदेल ने कहा ने कहा की यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है जिसमे निराश्रित गोवंशों को संरक्षित करने के लिये स्थाई गोशाला का निर्माण कार्य कराया गया है और आये दिन सड़को में झुंड बनाकर यह गौवंश घूमते रहते थे जिससे दुर्घटनाये भी होती रहती थी उनसे भी लोगो को निजात मिल सकेगी व किसानों की एक समस्या बन चुके अन्ना जानवरो से किसानों को भी राहत मिल सकेगी और लोगो से भी सांसद पुष्पेन्द्र सिहं चन्देल ने अपील की है कि वह अपने गोवंशों को बेसहारा न छोड़े ये गोवंश जो हमारी समस्या बने थे जो पलक झपकते ही फसलों को तबाह कर देते हैं यह समस्या हम आप की ही देन है ,भाजपा सरकार अब गौपालन करने वालो को 900 रुपये प्रति माह धनराशि भी प्रदान कर रही है उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम संसद में बुंदेलखंड की अन्ना जानवर की समस्या को मैंने रखा था और सरकार से मांग की थी कि प्रत्येक किसान को ₹1000 प्रति माह प्रति जानवर के हिसाब से दिया जाए जिससे उनका भरण पोषण हो सके सरकार ने सुझाव को स्वीकार करते हुए ₹900 प्रति माह के हिसाब से अन्ना जानवर को रखने पर पशु पालक को दिया जा रहा है। सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने नगर पालिका अध्यक्ष मूलचंद अनुरागी व नगर पालिका स्टाफ की तारीफ करते हुए कहा कि नगर पालिका द्वारा सभी सुविधाओं से युक्त कान्हा गौशाला बनाई गई जिसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं वही कान्हा गौशाला के लिए भूमि का चयन सही किया गया है जो नगर से लगा हुआ वार्ड है। इस मौके पर जिलापंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रमेश यादव,मुख्य विकास अधिकारी हीरा सिह, उपजिलाधिकारी राकेश कुमार ,पालिका अध्यक्ष मूलचंद अनुरागी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार सोनकर जिला महामंत्री अमित शर्मा अवधेंश गुप्ता जिला उपाध्यक्ष योगेश मिश्रा जिला कोषाध्यक्ष नीरज गुप्ता मंडल अध्यक्ष रजनीश गुप्ता युवराज सिंह सेंगर सामंत राजपूत पियूष खरे सभासद मानवेंद्र सिंह परमार बसंत राजपूत अमित पटेरिया अनिल सोनी प्रदीप पंसारी सतीश श्रीवास्तव धर्मेंद्र प्रजापति मोती लाल विश्वकर्मा मनोज रैकवार मनोज पाठक मुस्तफा खान पंचम सिंह परमार व्यापार मंडल अध्यक्ष आनंद स्वरूप दमेले समाजसेवी शिव कुमार गोस्वामी शासकीय अधिवक्ता केशव सिंह राजपूत पूर्व ब्लाक प्रमुख शिवपाल सिंह यादव कन्हैया लाल अग्रवाल नगर पालिका इंजीनियर मुन्नीलाल प्रभारी निरीक्षक चरखारी श्रवण कुमार सिंह उप निरीक्षक विमल सिंह लेखा लिपिक अय्यूब खान सहित तमाम लोग मोजूद रहे।